एलयू के 140 छात्रों को इस साल कैंपस प्लेसमेंट

कोरोनाकाल में जहां रोजगार की गाड़ी से पटरी से पूरी तरह उतर गई थी, वहीं मन दूसरी लहर के शांत पड़ने के लगभग का पांच महीने बाद अब हालात बेहतर वर्ष होते दिख रहे हैं। पिछले दो महीने में न्या. लखनऊ की में विश्वविद्यालय का इंजीनियरिंग संकाय आधा दर्जन से ज्यादा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर के चुका हैं। 140 से ज्यादा छात्रों को कन कैम्पस प्लेसमेंट मिल चुके हैं। अब सी तक मिला सबसे ज्यादा पैकेज लगभग न) सात लाख रुपए वार्षिक का है।

गुरुवार को एलयू की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की दो कम्पनियों न से का ओर से सात दिसम्बर को कैम्पस प्लेसमेंट में सात छात्रों का प्लेसमेंट आईटी कम्पनी सिंगसिस सॉफ्टवेयर कन सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड में हुआ है।

कोविड की दूसरी लहर के खुले रोजगार के द्वार

●21 और 23 अक्टूबर को प्लेसमेंट ड्राइव में 26 छात्रों का प्लेसमेंट।

• अक्टूबर में ही इंजीनियरिंग के 20 छात्रों का विप्रो में प्लेसमेंट हुआ|

• चार छात्रों का विप्रो में चयन |

●23 नवंबर को सात विद्यार्थियों का चयन डेलॉयट में हुआ।

प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन इंजीनियरिंग संकाय प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय, संचालन इं. अंशु क सिंह, इं. पवन राजावत, इं. पंकज में कुमार ने किया है।

Similar Posts