एलयू: पीएचडी और डी. लिट आर्डिनेंस को मिली मंजूरी

लखनऊ विश्वविद्यालय एकेडमिक कौंसिल ने न्यूनतम समान पाठ्यक्रम पर सभी संकायों की फैकल्टी बोर्ड से फिर से विचार करने को कहा है। शनिवार को कौंसिल की सम्पन्न बैठक में पीएचडी और डी. लिट आर्डिनेंस को भी अपनी मंजूरी दे दी। इससे केवल स्नातक पढ़ाने वाले कॉलेजों के शिक्षकों के पीएचडी कराने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं अब डी.लिट की पढ़ाई शुरू हो सकेगी। आर्डिनेंस को कुलाधिपति (राज्यपाल) की मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जाएगा। कुलपति प्रो. आलोक कुमार

बीएससी में बढ़ाई सीटें

कौसिल ने इंजीनियरिंग संकाय में पढ़ाए जाने वाले बीसीए कोर्स में सीट बढ़ाने के प्रस्ताव पर अपनी संस्तुति प्रदान कर दी । इसके अनुसार अब बौंसीए में 60 की जगह 120 सीटों पर दाखिले होंगे । वहीं बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पाठ्यक्रम को चलाने की मंजूरी दी।

राय की अध्यक्षता में एकेडमिक कौंसिल की बैठक हुई। परिषद द्वारा पास डी. लिट आर्डिनेंस के मुताबिक विद्यार्थी न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम दो वर्ष में डी. लिट पूरी कर सकेंगे । सकेंगे।

Similar Posts