गूगल का सर्वर लेने की तैयारी मे लखनऊ विश्वविद्यालय!

एलयू ने ईमेल के लिए गूगल का सर्वर हायर किया है । अव इसमें अनलिमिटेड स्पेस मिल सकेगा। इतना ही नहीं, एलयू के कॉन्ट्रेक्चुअल शिक्षकों और रिसर्च स्कॉलर्स को भी एलयू का आधिकारिक ई-मेल दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित डेटा को सुरक्षित रखने के लिए भी लखनऊ यूनिवर्सिटी गूगल का सर्वर हायर करने की तैयारी में है। एलयू की वेवसाइट ओमनीनेट प्राइवेट लिमिटेड ने डिजाइन की है। यही कंपनी वेवसाइट की देखरेख भी कर रही है। ऐसे में कंपनी से एलयू के आधिकारिक ई-मेल एड्रेस को सीमित स्पेस (स्टोरेज) मिली हुई थी। एलयू के रजिस्ट्रार संजय मेधावी के मुताविक, सीमित स्पेस होने की वजह से एलयू की आधिकारिक ई-मेल सिर्फ कुछ नियमित शिक्षकों को ही मिला हुआ था। मगर गूगल के सर्वर से एलयू को पहले चरण में आधिकारिक ई-मेल लिए असीमित जगह मिली है। ऐसे में कॉन्ट्रेक्चुअल शिक्षकों और रिसर्च स्कॉलर्स को भी आधिकारिक ई-मेल दिया जाएगा।
डेटा के लिए भी गूगल का सर्वर लेने की तैयारी : रजिस्ट्रार ने बताया कि जल्द ही एलयू के प्रवेश परीक्षा व अन्य शैक्षणिक कार्यों से संबंधित डेटा को सुरखित रखने के लिए गूगल का सर्वर लिया जाएगा। अभी तक एलयू को इस डेटा का सेफ करने के लिए दूसरी कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता था। मगर अब अपना डेटा सर्वर होने से एलयू किसी और कंपनी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
विवि ने गूगल का लिया सर्वर, ईमेल के लिए मिला अनलिमिटेड स्पेस

Similar Posts