छात्रवृत्ति और फीस से वंचित छात्रों को राहत|

समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति और फीस भरपाई योजना में पिछले शैक्षिक सत्र 2020-21 में आवेदन करने के बाद मामूली खामियों की वजह से छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की सुविधा पाने से वंचित रह गये छात्र- छात्राओं के लिए राह भरी खबर है। सामान्य वर्ग के ऐसे 42 हजार छात्र- छात्राएं हैं जबकि अनुसूचित जाति के ऐसे वंचित छात्र-छात्राओं की संख्या 99 हजार हैं।

समाज कल्याण निदेशालय ने आवेदक छात्र-छात्राओं के आवेदन की मामूली खामियों को दुरुस्त कर छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि आवेदक के खाते में भेजेजाने के लिए 14 सितम्बर तक का मौका दिए जाने का आदेश जारी किया है।

संयुक्त निदेशक पी. के. त्रिपाठी ने बताया कि कई छात्र-छात्राएं हैं जिनके आवेदन रोके थे । इसके कई कारण थे जैसे पिछले शैक्षिक सत्र में छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के आवेदन में उनके बैंक का अन्य बैंक में विलय होना, जिला स्तर पर निर्णय न होना, आवेदक द्वारा भरे गये अंक और संस्था द्वारा भरे अंक में अंतर या मास्टर फीस जमा न होना ।

अब इन आवेदनों की पुनः जांच करके 14 सितम्बर तक छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की स्वीकृति का निर्णय प्रशासन की ओर से लिया गया है ।

Similar Posts