बीएड की काउंसिलिंग कल से

मेन, पूल और डायरेक्ट एडमिशन की होगी प्रक्रिया

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021- 2023 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 17 सितंबर से शुरू होगी. ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. इसमें मेन काउंसिलिंग, पूल काउंसिलिंग और सीधे प्रवेश की प्रक्रिया होगी. राज्य समन्यवयक प्रो. अमित वाजपेयी ने बताया कि प्रत्येक महाविद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी. ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी अनुदानित, गैर अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में होगी,

लेकिन अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए पूरा विवरण लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है.

2,35,310 सीटों पर लिए जाएंगे एडमिशन

बीएड काउंसिलिंग में प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों के अंतर्गत 2,479 राजकीय, सहायता प्राप्त महाविद्यालय एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शामिल होंगे. इन विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बीएड में प्रवेश के लिए सीटों की कुल संख्या 2,35,310 है, जिनमें से 7,8 30 सीटें विश्वविद्यालय, राजकीय एवं सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की हैं. जबकि 2,27, 480 सीटें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की है.

BEd counseling Start from tomorrow

Main, pool and direct admission process

Online counseling for admission in Joint Entrance Examination BEd 2021 2023 from Lucknow University will start from September 17. The online counseling process will be completed in three phases. There will be main counselling, pool counseling and direct admission process. State Coordinator Prof. Amit Bajpai said that 10 percent additional seats will be available in each college for the candidates belonging to the Economically Weaker Section (EWS). EWS facility will be available in government aided, non-aided and self-financed colleges.

But this facility will not be available in minority institutions. He informed that the complete details for the counseling process are available on the website of Lucknow University www.lkouniv.ac.in.

Admission will be taken on 2,35,310 seats

In BEd counseling, 2,479 state, aided colleges and self-financed colleges will be included under 16 state universities of the state. The total number of seats for admission in B.Ed in these universities and colleges is 2,35,310, out of which 7,8 30 seats are from university, government and aided colleges. While 2,27, 480 seats are of self-financed colleges.

Similar Posts