लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा में बैक लग जाए तो क्या करें| क्या 2019-20 मैं बैक लग गया है तो छात्र प्रमोट हो जाएंगे|

ध्यान दें: पूरी जानकारी जरूर पढ़ें नहीं तो फिर आपको आधा अधूरा जानकारी रहेगी|यदि आप 2020-21 इस संबंध में जानकारी चाहते हैं तो ब्लॉक के सबसे नीचे चले जाएं|

यदि आप लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा की लखनऊ विश्वविद्यालय का परीक्षा के नियम क्या है और परीक्षा में बैक लग जाए या परीक्षा छूट जाए तो क्या नियम है तो आइए जानते हैं इस पूरे BLOG में|


Regular courses

लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा का जो कार्यक्रम है वह सम सेमेस्टर और विषम सेमेस्टर के दायरे में तय किया गया है छात्र को सम सेमेस्टर में ऑब्जेक्टिव पेपर देने होते हैं जबकि विषम सेमेस्टर में छात्र को डिस्क्रिप्टिव पेपर देने होते हैं|


बैक पेपर या Exampted पेपर का नियम क्या है|


यदि छात्र किसी भी विषय में फेल हो जाते हैं लखनऊ विश्वविद्यालय का यह नियम है कि छात्र जिस सेमेस्टर में फेल हुआ है उस सेमेस्टर के साथ पेपर देना होता है|
जैसे मान लो कि आपका बैक थर्ड सेमेस्टर में आया है तो आपको अपना बैक थर्ड सेमेस्टर के साथ जब आप पांचवें सेमेस्टर में पहुंच जाएंगे तब आपको देना होगा|मतलब आपको अपना बैंक paper अपने जूनियर के साथ देना होग|
यह बात ध्यान रखें कि यदि आपका बैक दो विषय में आया है तो ही आप बैक पेपर का फॉर्म भरें अन्यथा यदि आप दो विषय से ज्यादा में आप फेल हैं आपको उस स्थिति में Exampted Form  भरना होगा|
Back paper या Exampted paper फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि आपको अपना फॉर्म विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र हैं आप तो आपको अपने कॉलेज में ही जमा करना होगा ऑफलाइन माध्यम से तभी आप बैक परीक्षा दे पाएंगे|

बैक पेपर की फीस कितनी है|
वहीं जहां तक बात करें लखनऊ विश्वविद्यालय में बैक पेपर के लिए विद्यार्थी को ₹1000 Per पेपर जमा करने होते हैं|
इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा एक फीस पोर्टल अलग से बनाया हुआ है जिसमें छात्रों को बैक पेपर और एग्जाम डेट फॉर्म की फीस पेमेंट करते हैं|
www.lufees.in 

Exampted Exam Form के नियम|
सबसे पहले Exampted Form यदि छात्र तीन विषय में फेल है तो छात्र को पूरे विषय की परीक्षा देनी होती है छात्रों को अपने सभी पेपर उसी सेमेस्टर में देने होते हैं जैसे मान लो आप Exampted थर्ड सेमेस्टर में आया हुआ है|तो उस स्थिति में आप पांचवें सेमेस्टर में होंगे तो आपको पेपर देना होगा मतलब यह है कि आपको पांचवें  और तीसरे सेमेस्टर दोनों का 6-6 पेपर देना होगा एक साथ|
यदि छात्र किसी कारणवश परीक्षा नहीं देता है तो तो उस स्थिति में उनको Exampted  फॉर्म भर के परीक्षा देना होता है|
Exampted Form की फीस कितनी है|
यदि छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्र है तो उसे Rs@2500 वहीं छात्र अगर किसी संबंध कॉलेज का है तो उसे Rs@3000 पेमेंट करना होता है|

इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय एक फीस पोर्टल अलग से बनाया हुआ है जिसमें छात्रों को बैक पेपर और एग्जाम डेट फॉर्म की फीस पेमेंट करते हैं|

Link: www.lufees.in 
आइए जानते हैं की छात्र जिनके बैक 2020-2021मैं लगे हैं उनका क्या होगा|
जिन छात्रों का (SEM 1) Back paper Or Exampted लगा है उन छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा यदि वे पिछले सेमेस्टर में Back Paper  /Exampted परीक्षा फॉर्म भरे हैं तो उन्हें प्रमोट कर दिया जाएगा|
यदि वहीं पर किसी छात्र के बैक (Sem 2) दूसरे सेमेस्टर में लगे हैं तो उस स्थिति में भी छात्र को बैक पेपर फॉर्म भरना है और उसके फीस को पेमेंट करना है फिर विश्वविद्यालय या कॉलेज में फॉर्म को जमा करने पर छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा|

यदि छात्र के तीसरे सेमेस्टर में बैक आए हुए हैं तो उस छात्र को पांचवें सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म बैक पेपर का भरना है तत्पश्चात उसे परीक्षा देना होगा तीसरे सेमेस्टर छात्रों को विश्वविद्यालय जोरा प्रमोट नहीं किया जाएगा|
विश्वविद्यालय द्वारा 2019-20 में दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट किया गया था इस स्थिति में सभी छात्रों को औसत अंक देकर Promte  कर दिया गया था|
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें लिंक को और हमसे कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके जरूर पूछें|
धन्यवाद|

Similar Posts