अमेरिकन यूनिवर्सिटी से हाथ मिलाएगा लविवि|
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वर्मोंट से शैक्षिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान करेगा। इसके लिए दोनों विश्वविद्यालय जल्द ही एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) भी साइन करेंगे। इसके लिए तेजी से कवायद शुरू कर दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) प्रो. पूनम टंडन इन दिनों एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत यूनिवर्सिटी ऑफ वर्मोंट गई हुई हैं, जहां वो कोलैबोरेशन के तहत दो महीने काम करेंगी। उन्होंने बताया कि वर्मोट का कल्चर बहुत प्रभावित करने वाला है। कैम्पस काफी हरा भरा और वर्क कल्चर भी प्रभावित करने वाला है। शोध कार्य को लेकर यहां लोग सजग हैं। इसे देखते हुए हम इस विवि के साथ शैक्षिक व
आपस मे कल्चरल और टीचर व स्टूडेंट्स एक्सचेंज भी करेंगे|
वर्मोट विवि में रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं लविवि की डीएसडब्ल्यू सांस्कृतिक आदान-प्रदान की योजना बना रहे हैं। इस पर जल्द अंतिम निर्णय होगा। इसके तहत हमारे यहां के शिक्षक व शोधार्थी अमेरिका जाकर कुछ सीख सकेंगे जबकि वहां के लोग भी भारत के साथ मिलकर काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। प्रो. टंडन ने बताया कि कोरोना प्रबंधन में भी यहां के लोगों ने काफी सफलता पाई है। यहां 80% लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जिसकी वजह से पठन-पाठन का काम ज्यादा प्रभावित नहीं है। हम इस दिशा में भी इनसे काफी कुछ सीख सकते हैं ।
Source: Amarujala