आज शाम को जारी होंगे| यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे, जानें डिटेल
UP BEd JEE Result 2021 :
यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.
यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट (UP BEd JEE Result 2021) आज यानी 27 अगस्त 2021 को घोषित किया जा सकता है. नतीजे लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी किए जा सकते है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविदयालय की ओर से 6 अगस्त 2021 को किया गया है. परीक्षा प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित किए गए कुल 1476 केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई थी. परीक्षा में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई के अनुसार यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे 27 अगस्त 2021 को शाम तक घोषित किया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद दाखिले के काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.काउंसिलिंग ऑनलाइन मोड में होगी. 1 सितंबर 2021 से पहले चरण की काउंसिलिंग शुरू की जा सकती है.
Source: NEWS18