एमए अर्थशास्त्र चौथे सेमेस्टर और बीए सेमेस्टर-6 की परीक्षाएं दो अगस्त से|
बीए सेमेस्टर-6: दो अगस्त को उर्दू / संस्कृत, फ्रेंच, फंग्शनल संस्कृत, तीन अगस्त को एजुकेशन / साइकोलाजी, चार अगस्त को एआइएच, एमआइएच, एशियन कल्चर की परीक्षा होगी।
विश्वविद्यालय ने एमए अर्थशास्त्र, पीजी डिप्लोमा इन सोशल ड्यूटीज e एंड स्यूमन राइट्स (एग्जेम्पेटेड वार्षिक), बीएलएड सहित कई अन्य परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। अब एमए अर्थशास्त्र चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 जुलाई की जगह दो अगस्त से होंगी।
एमए अर्थशास्त्र चौचा सेमेस्टर दो अगस्त को माइक्रो इकोनामिक्स एनालिसिस-2, तीन अगस्त को गर्वनमेंट बजटिंग एंड फिस्काल कॉन, चार अगस्त को डेवलपमेंट इकोनामिक्स-2, पांच अगस्त को इंडियन इकोनामी, छह अगस्त को आप्शनल पेपर (प्रैक्टिस आफ t to डेवलपमेंट प्लानिंग, पापुलेशन थ्योरी एंड डेमोग्राफिक एनालिसिस-2, ocu- एडवांस्ड इकोनामिक्स मैथेड्स-2, our फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट एंड मार्केट्स-2) की परीक्षा होगी। पीजी डिप्लोमा इन सोशल ड्यूटीज
(a) फोटोग्राफी में शांतनु, पोस्टर मेकिंग में शिवानी प्रथम दो अगस्त को इवेलूएशन, थ्योरी एंड फिलोसफी ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटी चार अगस्त को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सिस्टम एंड ला, छह अगस्त को डेवलपमेंट आफ ह्यूमन राइट्स इन इंडिया और नौ अगस्त को ह्यूमन राइट्स इन सोशियो इकोनामिक्स कान्टेक्स्ट|
बीएलएड प्रथम वर्ष: दो अगस्त को कोर डिसिप्लिन (लैंग्वेज एंड सोशल साइंस), चार अगस्त को कोर डिसिप्लिन (मैथमैटिक्स एंड नेचुरल साइंस), बीएलएड चौथे वर्ष में तीन अगस्त को आप्शनल ए, बी, सी, डी विषय की परीक्षा होगी।