घर भेजी जाएंगी 30 हजार विद्यार्थियों की डिग्री|
लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) के 64वें दीक्षा समारोह की तिथि अभी तय नहीं है, लेकिन तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मेडल के लिए विभागों से छात्र- छात्राओं के नाम मांगने के साथ-साथ अब डिग्री छपने का काम भी शुरू हो गया है। इस बार अंतिम वर्ष के करीब 30 हजार विद्यार्थियों की डिग्रियां उनके घर के पते पर भेजी जाएंगी।
दीक्षा समारोह नवंबर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। समारोह में मंच पर 15 मेडल और डिग्री दी जानी हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि जिन 30 हजार विद्यार्थियों की डिग्रियां उनके घर भेजी जाएंगी, उसकी प्रक्रिया दीक्षा के तुरंत बाद ही शुरू की जाएगी, ताकि समय से उन्हें डिग्री मिल सके। कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने समारोह की तैयारी के लिए 10 समितियां गठित कर दी हैं। इनमें पंडाल एवं मंच सज्जा समिति, मेडल प्राइज एवं उपाधि समिति, वस्त्र एवं परिधान समिति मुद्रण एवं आमंत्रण बुकलेट वितरण समिति, सांस्कृतिकी एवं कला समिति रिसेप्शन समिति, अनुशासनात्मक
समिति, कैंपस मेंटिनेंस समिति, मंच संचालन समिति प्रोसेशन समिति शामिल है। नहीं तय हो पाए मुख्य अतिथि दीक्षा समारोह 21 से 25 नवंबर के बीच कराने पर विचार किया जा रहा है।
इसकी सूचना राजभवन को भेजी गई है, लेकिन अभी तिथि फाइनल नहीं हो पाई है। इसी वजह से मुख्य अतिथि का नाम और डीलिट की मानद उपाधि दिए जाने के लिए भी अतिथि का नाम नहीं तय हो सका है।
15 तक देने होंगे मेडल के लिए मेधावियों के नाम
समारोह के लिए तीन मुख्य मंडल के लिए पहले ही नोटिस जारी की जा चुकी थी। अब सात अन्य मेडल और तीन रिसर्व प्राइज के लिए 15 नवंबर तक नाम भेजने का समय दिया गया है। इनमें बेस्ट डीलिट विसिस इन हिंदी- 2021 के लिए पंडित अंबिका प्रसाद वाजपेयी मेमोरियल गोल्ड मेडल, सरदार मेजर जीसी दीक्षित मेमोरियल गोल्ड मेडल, गोपाल दास मेमोरियल गोल्ड मेडल, डा. गोविंद सिंह थापर मेमोरियल गोल्ड मेडल, सरदार मेजर जीसी दीक्षित मेमोरियल गोल्ड मेडल, सिल्वर जुबली गोल्ड मेडल-2021. राजा शंकर सहाय गोल्ड मेडल के साथ-साथ प्रो. काली प्रसाद मेमोरियल रिसर्च प्राइज 2021, बनर्जी रेगुलेशस रिसर्च प्राइज- 2021 और रुवि राम साहनी रिसर्च प्राइज इन बाटनी-2021 शामिल है।
source: Jagran news