छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के आनलाइन आवेदन की समय सीमा एक महीना बढ़ेगी

प्रदेश में कक्षा ग्यारह-बारह, स्नातक, सनातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की और मोहलत मिलेगी। प्रदेश सरकार ने अब 29 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। 30 अक्तूबर से 3 दिसम्बर तक शिक्षण संस्थाएं इन आवेदनों का परीक्षण कर उन्हें अग्रसारित करेंगी।

प्री मैट्रिक यानी कक्षा नौ व दस के ऐसे छात्र-छात्राएं जो विभिन्न कारणों से अब तक आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं वे भी 29 अक्तूबर से 19 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इनके आवेदन शिक्षण संस्थाएं 30 अक्तूबर से 23 नवम्बर तक अग्रसारित कर सकेंगी।

अभी तक पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा 25 अक्तूबर तक थी। अब तक अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक और ओबीसी वर्गों के मिला कर 35 लाख आवेदन जमा हुए हैं और 14 लाख 18 हजार आवेदन शिक्षण संस्थानों ने अग्रसारित किए हैं। अभी आवेदनों को अग्रसारित करने के लिए 28 अक्तूबर आखिरी तारीख है। पिछले साल 38 लाख 68 हजार आवेदकों को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण किया गया था।

अब तक ऑनलाइन आवेदन कर चुके और अग्रसारित हो रहे आवेदनों की छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण 30 नवम्बर तक किया जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस बाबत 30 नवम्बर तक की समय सीमा तय कर रखी है। अब विभिन्न कारणों से अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए छात्र-छात्राओं के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है।

Source:Live Hindustan

Similar Posts