यूपी स्कॉलरशिप के संबंध में जारी किया गया आधिकारिक समय सारणी|
यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन छात्र 20 जुलाई से कर सकते हैं सरकार द्वारा इसके संबंध में 12 जुलाई को समय सारणी जारी कर दिया गया है|
कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन (Fresh) एवं नवीनीकरण के अवशेष (Renewal) छात्र/छात्राओं हेतु|
- सबसे पहले छात्र को 20 जुलाई 2021 से 21 अक्टूबर 2021 तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किया जाना।
-25 अक्टूबर 2021 तक छात्र/छात्रा द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों (हाईस्कूल, इण्टरमीडियट रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक) को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाना।
-22 अक्टूबर 2021 से 28 अक्टूबर 2021 तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं सलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना।
-10 नवम्बर 2021 तक जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को आनलाईन सत्यापित करना।
-29 अक्टूबर 2021 से 15 नवम्बर 2021 तक PFMS साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एन०आई०सी० की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण किया जाना।
-16 नवम्बर 2021 से 10 दिसम्बर 2021 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना, स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल | सिग्रेचर से शुद्ध डाटा लाक किया जाना।
-16 नवम्बर 2021 से 26 नवम्बर 2021 तक सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाइन सबमिट किया जाना।
-आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम 29 नवम्बर 2021 तक आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना।
-17 नवम्बर 2021 से 01 दिसम्बर 2021 तक छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना।
-02 दिसम्बर 2021 से 09 दिसम्बर 2021 तक छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा को एन०आई०सी० की राज्य इकाई में विभिन्न निर्धारित बिन्दुओं पर पुनः परीक्षण किया जाना।
-10 दिसम्बर 2021 से 20 दिसम्बर 2021 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा सन्देहास्पद एवं छात्र छात्रा द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा के सम्बन्ध में निर्णय के उपरान्त समस्त पात्र छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से स्वीकृत डाटा लाक किया|
-24 दिसम्बर 2021 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिमेवर से लाक डाटा के आधार पर एन०आई०सी० की राज्य इकाई से माग सृजित कराना।
-27 दिसम्बर 2021 तकजनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिप्रेचर से लाक डाटा के आधार पर कोषागार के ई पेमेष्ट (e-payment) के तहत PFMS से छात्र/छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किया जाना।
Note:उक्त समय सारिणी के समयावधि के अन्तर्गत वार्षिक परीक्षाफल अथवा सेमेस्टर होने की दशा में दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी / उत्तीर्ण/प्रोन्नत (Promoted with marks/Promoted without marks) होने पर ही छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेगें।