लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 दिसंबर तक बढ़ाई सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तिथि, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने तीसरी बार स्नातक विषम सेमेस्टर और पीजी सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर 2021 (विधि और आइएमएस को छोड़कर) के परीक्षा फार्म भरने की तिथि गुरुवार को बढ़ा दी है। अब 20 दिसंबर तक वेबसाइट www.exam.luonline.in एवं www.lkouniv.ac.in के माध्यम से भरे जा सकेंगे।

विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा। आनलाइन परीक्षा फार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ विभागाध्यक्ष या संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना होगा। बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट और इक्जेम्पटेड छात्रों को भी आनलाइन परीक्षाफार्म भरकर परीक्षा शुल्क जमा करते हुए फार्म एवं शुल्क रसीद संबंधित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहां से 22 दिसंबर तक परीक्षा विभाग में परीक्षा फार्मों की सूची जमा की जाएगी। कालेजों के विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म अपने कालेज में ही जमा करना है।

आंतरिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने का मौकाः विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने के साथ-साथ आंतरिक अंक अपलोड करने के लिए भी 20 दिसंबर तक मौका दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि अभी काफी संख्या में आंतरिक, प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाए हैं। जिसकी वजह से हार्डकापी परीक्षाफल प्रकोष्ठ को दी जा रही है। इसलिए विधि और आइएमएस को छोड़कर शेष स्नातक, परास्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों के विषय सेमेस्टर दिसंबर 2021 की परीक्षाओं के आंतरिक, प्रयोगात्क व मौखिक परीक्षाओं के अंक आनलाइन पोर्टल पर 20 दिसंबर तक अपलोड करने का मौका दिया गया है। 22 दिसंबर तक इसकी हार्ड कापी परीक्षा प्रकोष्ठ के पास भी जमा करना अनिवार्य होगा।

Similar Posts