लखनऊ विश्वविद्यालय/ संबंध कॉलेज में परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन जमा करना है या ऑनलाइन|

सबसे पहले छात्र किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय जो लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंध हो उसे परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा|

जिसकी अंतिम तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 10 जुलाई बताई गई है!

कुछ विभाग परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से जमा करा रहे हैं वहीं कुछ विभाग परीक्षा फॉर्म को ऑफलाइन जमा करा कराया जा रहा है|

वहीं जहां लखनऊ के कॉमर्स संकाय की बात की जाए तो वहां पर परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से जमा कराया जा रहा है इसके लिए छात्र को कौन सा डॉक्यूमेंट जमा करना है आइए हम जानते हैं|

Sem 2:

यदि छात्र Sem:- 2 में है तो उसे परीक्षा फॉर्म की कॉपी और अपने दोनों Semester Fees रिसिप्ट विभाग में जमा करना है|

Sem 4:

यदि वहीं छात्र Sem- 4 का स्टूडेंट है तो उससे अपने तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट और Third Sem Fees recipt और Fourth sem Fees Recipt विभाग में ऑफलाइन माध्यम से जमा करना है| विभाग में|

SEM 6

यदि वहीं छात्र SEM VI का स्टूडेंट है तो उसे अपने विभाग में पांचवें सेमेस्टर की मार्कशीट और पांचवें सेमेस्टर की फीस रिसिप्ट और छठवें सेमेस्टर की फी रिसिप्ट के साथ एग्जाम फॉर्म सबमिट करना है विभाग में|

यदि छात्र बीए बीएससी के छात्र हैं कृपया करके वह जानकारी अपने डिपार्टमेंट से जरूर प्राप्त कर लें|

यदि छात्र किसी संबंध कॉलेज के छात्र हैं तो उन्हें अपने कॉलेज से इस संबंध में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें|

धन्यवाद|

Similar Posts