100% मार्क्स के साथ बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में संबंधित कॉलेज के छात्र ने किया टॉप|

जहां एक जमाना हुआ करता था| 2017-16 विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए लोग 60 परसेंट लाने के लिए तरसते थे वही आज एक ऐसा जमाना हो गया है कि बिना परीक्षा पास होने के बावजूद भी छात्र 100 परसेंट से ज्यादा रिजल्ट ला रहे हैं यह हाल रहा लखनऊ विश्वविद्यालय के एक संबंध कॉलेज का|

कोरोना को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया था कि इस बार प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्रों को उनके आंतरिक उनके के आधार पर उनका प्रमोशन किया जाएगा इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय 20 जुलाई को रिजल्ट जारी किया रिजल्ट से काफी छात्र खुश हैं क्योंकि अधिकतर रिजल्ट में देखा गया है कि जो मिनिमम परसेंटेज छात्रों का है वह 75 परसेंट तक गया हुआ है मैं लखनऊ विश्वविद्यालय पर एक मिसाल कायम हो गया इस सेमेस्टर सिस्टम कई लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर कि विश्वविद्यालय में कैसे हो सकता है हंड्रेड परसेंट क्या यह कोई अंदरूनी गलतियां हैं या सही है|

खैर अभी विश्वविद्यालय ने इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं किया है लेकिन एक की मिसाल कायम हो रहा है सेमेस्टर सिस्टम में शायद ऐसा कभी लखनऊ विश्वविद्यालय में नहीं हुआ होगा कि कोई भी छात्र पूरे सब्जेक्ट में हंड्रेड परसेंट मार्क्स ला पाया हो|

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह सेमेस्टर सिस्टम 2018 में लागू किया था| गैर तलब है कि छात्र के को इसे दो भागों में बांटा था एक Odd और एक Even जहां तक Odd सेमेस्टर की बात किया जाए वहां पर हमेशा लिखित परीक्षा होती है और 20 नंबर के आंतरिक परीक्षा कराई जाती हैं वहीं अगर इवन सेमेस्टर की बात की जाए वहां पर एमसीक्यू आधारित पेपर होते हैं|

Similar Posts