18 January What’s App News Update Lucknow university and Affliated College!

What’s App News Update

CLG:नेशनल पी.जी. कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को जागरूक किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रीना श्रीवास्तव ने अभियान के तहत अभिभावकों से संवाद किया। मतदाता जागरूकता के तहत शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना सिंह ने किया। कार्यक्रम ऑनलाइन हुआ। उधर करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज में एनएसएस व स्वीप समिति की ओर से छात्राओं व अभिभावको को जागरूक किया गया। यहां भी ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

University:लखनऊ विश्वविद्यालय में एथलेटिक एसोसिएशन के विभिन्न खेल क्लबों के अध्यक्ष सोमवार को नियुक्त किए गए हैं। कुल 22 क्लब के अध्यक्षों की नियुक्ति कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने की है। लेडीज क्लब, आर्चरी, एथलेटिक्स, सीसीआर एंड साइकलिंग, बैडमिंटन, बेसबॉल एंड सॉफ्टबॉल, फेंसिंग, जिम्नास्टिक्स, हॉकी, योगा, बॉक्सिंग आदि क्लब इनमें शामिल हैं। जिन्हें अध्यक्ष बनाया गया है उनमें प्रो. गौरी सक्सेना, डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ. ओपी शुक्ला, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. निशांत कुमार आदि शामिल हैं।

University:लखनऊ विवि में पार्ट-टाइम पीएचडी के तहत भौतिक विज्ञान विषय के चयनित अभ्यर्थियों की सूची सोमवार को घोषित कर दी गई है। इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को 21 जनवरी तक अपनी फीस विवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर ऑनलाइन जमा करनी है।

Covid Update
Uttar Pradesh total COVID19 cases in last 24 hour: 14,803 and 9 deaths. Lucknow 2173, Noida 1262, Meerut & Ghaziabad 909 each, Varanasi 672, Agra 602, Prayagraj 493, Saharanpur 455.

Join Our Telegram Channel

https://t.me/luupdatenews

Similar Posts