21 से 23 तारीख तक लखनऊ विश्वविद्यालय में जाना है तो जरूर पढ़ें यह आदेश!
नैक टीम की अगवानी के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुलपति एक-एक विभाग, हॉस्टल, कार्यालय की तैयारियों पर नजर बनाए हैं। खुद हर विश्वविद्यालय का कोना-कोना देख रहे हैं । नैक टीम को लेकर मंगलवार से विश्वविद्यालय में बाहरियों के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नैक टीम जब तक विश्वविद्यालय में रहेगी तब तक संकायध्यक्षों के ही वाहनों को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। नैक टीम के रहने तक विश्वविद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू रहेगी।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। सभी से कहा गया कि वे तैयारी पूरी रखें। जिन विभागों को सुधार के निर्देश दिए थे उन सभी ने निर्दशों का पालन कर लिया है।
परिसर में होगा इन नियमों का पालन
विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह नैक टीम के यहां रहने तक रहेगी।
शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी या अन्य वाहन भाउराव देवरस
गेट के बगल में बनी पार्किंग में खड़े करेंगे।
विभिन्न संकायों के डीन के वाहन परिसर में दाखिल हो सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान नैक टीम के अलावा किसी का वाहन परिसर में नहीं जा सकेगा।
परिसर में दाखिल होने के पास इन तीन दिनों तक अमान्य होंगे।
विश्वविद्यालय में धारा 144 लागू रहेगी।
विद्यार्थियों को अपना परिचय पत्र एवं फीस की रसीद साथ में रखनी होगी।
विद्यार्थी अपने साथ किसी को परिसर में नहीं ला सकेंगे।
हर विद्यार्थी अपने विभाग की कक्षा या पुस्तकालय में रहेंगे।
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल 22 से
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एमएससी सेमेस्टर-2 में फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल 22 और 23 जुलाई को होंगे। आर्गेनिक केमिस्ट्री और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक होंगे।