24 से 31 तक होंगे यूजी इंट्रेंस एग्जाम|
ये है स्नातक प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल
24 अगस्त सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीवोक. दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीजेएमसी.
25 अगस्त सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीएलएड. दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीएससी मैथ्स.
26 अगस्त सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीएससी एग्रीकल्चर. दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीएससी बायो.
27 अगस्त सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक बीबीए, बीबीए टूरिज्म दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक एलएलबी आनर्स इंटीग्रेटेड.
28 अगस्त सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे बीसीए दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीए.
31 अगस्त : सुबह 11 से 12:30 बजे तक बीवीए/बीएफए. दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीकाम.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम तय कर दिया है. प्रवेश परीक्षाएं 24 से 31 अगस्त तक होंगी. पीएचडी की लिखित परीक्षा 70 अंकों की होगी, जबकि पार्ट टाइम पीएचडी प्रवेश के लिए 70 अंकों का शोध प्रस्ताव अभ्यर्थियों को लिखकर देना होगा. शनिवार दोपहर एक बजे कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की विश्वविद्यालय बैठक आयोजित की गई. प्रवक्ता डा.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में प्रवेश समिति पीएचडी प्रवेश (सत्र 2020-21) की की बैठक में साक्षात्कार प्रक्रिया का अनुमोदन किया लिया गया निर्णय गया. रेगुलर पीएचडी में 70 अंकों की लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय) एवं 20 अंकों का साक्षात्कार तथा प्रजेंटेशन होगा. रेगुलर जेआरएफ के लिए 10 अंक तथा एनईटी / पीएचडी की यूपी स्लेट के लिए पांच अंक दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा 70 अंकों की होगी 30 अंकों का होगा साक्षात्कार: एलयू में पहली बार पार्ट टाइम पीएचडी में दाखिले होंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को 70 अंकों का
एक लिखित शोध प्रस्ताव एवं 30 अंकों क साक्षात्कार देना होगा, जिसमें कार्य अनुभव, एकेडमिक इन्डेक्स और साक्षात्कार शामिल होंगे.
बीए, बीकाम सेल्फ फाइनेंस में मर्ज होंगी आनर्स की सीटें : स्नातक तीन वर्षीय पाठ्यक्रम अब शिक्षा नीति के अंतर्ग चार वर्ष (आठ सेमेस्टर) का होगा. इस वजह से बीकाम आनर्स स्ववित्तपोषित व बीए आनर्स स्ववित्तपोषित की सीटों को बीकाम और बीए सेल्फ फाइनेंस में परिवर्तित कर दिया जाएगा. विषयों के चयन का मिलेगा विकल्प: बीए और बीएससी के पाठ्यक्रमों में नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों के विषय पै आवंटन पर भी निर्णय लिया गया. तय हुआ कि विद्यार्थियों को दो मुख्य और एक माइनर विषय का आंवटन उनकी पसंद एवं मेरिट से लिया जाएगा. इस सत्र से विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले एमएससी के नए पाठ्यक्रम मालीकुलर मालीकुलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स का अनुमोदन हो गया है.