5209 छात्रों ने LLB की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिए|
लखनऊ विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षाएं आज कराई गई जिसमें 77 छात्र अनुपस्थित रहे वहीं पर 5209 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया छात्रों द्वारा बताया गया कि आज का जो पेपर था वह मध्यम था खुशी इस बात की रही कि 10 सवालों में से सिर्फ पांच ही सवालों का जवाब देना था|
छात्रों ने बताया कोरोना महामारी में जिस प्रकार से एमसीक्यू की परीक्षाएं कराई जाती थी उस प्रकार से अगर देखा जाए तो आज की परीक्षाएं काफी अच्छे ढंग से सवाल पूछे गए थे
विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना को देखते हुए परीक्षा प्रस्तावित की थी छात्र एमसीक्यू कराने की भी मांग रखे थे लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा यह कहा गया था कि अभी स्थिति सामान्य है ऐसी स्थिति में सेमेस्टर परीक्षाएं व्याख्यात्मक परीक्षाएं कराई गई|
परीक्षा के समय छात्रों ने कोरोना के गाइडलाइन का नियंत्रण पालन किया वहीं जहां पर परीक्षा खत्म होते ही छात्रों बिना मास्क के दिखे|