भूले पंजीकरण संख्या, फंसे प्रवेश पत्र
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। कई अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरते समय अपनी पंजीकरण संख्या ही भूल गए, जिसकी वजह से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन पर संपर्क किया, जिसके बाद अधिकारियों ने उनकी समस्या का समाधान करते हुए विस्तृत निर्देश भी जारी किए।
राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपना बीएड 2021-23 की पंजीकरण संख्या और पासवर्ड अंकित करना होता है। आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी की पंजीकरण संख्या उसे, उसकी ई-मेल पर प्रेषित की गई थी। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश पंजीकरण संख्या भूल गए हैं,अपनी ईमेल, जिसे उन्होंने अपने बीएड 2021-23 के आवेदन पत्र में भरा था, उससे भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद भी यदि उन्हें इस ई-मेल से पंजीकरण संख्या नहीं मिल रही तो उन्हें ई-मेल helplineupbed@gmail.com पर अपना विवरण भेजना होगा पंजीकरण संख्या उन्हें इसी ई-मेल के माध्यम से भेजी जाएगी।|