Exam:प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च में
लविवि के स्नातक व पीजी पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है।
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी के आखिरी व मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित हैं। ऐसे में प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अपना कोर्स पूरा करने और परीक्षा की तैयारी करने केलिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। इस सत्र के यूजी-पीजी दाखिलों की प्रक्रिया नवम्बर के अंत तक चली है। इनमें दाखिला लेने वाले बच्चों का अभी तक कोर्स भी पूरा नहीं है, इसलिए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी अभी नहीं हो रही हैं, जबकि अन्य विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिसम्बर से शुरू हो चुकी हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमके सक्सेना ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी के अंत तक या फिर मार्च के
पहले सप्ताह में कराई जाएगी|
Source: hindustan