UP schools and colleges to reopen from February 7
During a meeting with administrative officials, CM Yogi announced that the corona third wave is under control and in view of the same, schools and colleges will be opened from February 7.
“On January 17, active cases in the state were 1,01,600 and now it has come to 41,000 and within a week it may become zero,” he said.
छह फरवरी के बाद खुलेंगे स्कूल व कॉलेज : योगी
गोरखपुर। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि 6 फरवरी के बाद प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रित कर ली गई है। ऐसे में अब स्कूल, कॉलेज बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 17 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,01,600 थी, जो बृहस्पतिवार को 41 हजार पर आ गई है। अगले एक सप्ताह के अंदर स्थिति और अच्छी होगी। गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने स्कूल और कॉलेज छह फरवरी तक बंद कर दिए थे।