Lu has decided to consider about giving summer vacation
लविवि सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के मुद्दे पर कुलपति ने आश्वासन दिया कि 18 मई को लूटा व लुआक्टा की कुलसचिव के साथ संयुक्त वार्ता में इसकी तिथि तय की जाएगी। वहीं, 10 फीसदी शिक्षकों को आरक्षण दिए जाने के आदेश को शोध अध्यादेश में शामिल किए जाने पर भी सहमति दी गई। लुआक्टा ने स्नातक चौथे व छठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में 80 बहुविकल्पीय प्रश्न में सभी प्रश्न अनिवार्य किये जाने पर सवाल खड़ा किया। इस पर वीसी ने छात्र हित में निर्णय लेने की बात कही। वहीं पीजी विद्यार्थियों में कट ऑफ की बात की गई!
Dear Students!
Now You Can Buy our Digital eNotes,500+MCQ Bank,Recorded Video Class & 24/7 Doubt Solving Series!
Easy Payment Option Through Debit Card & QR Payment Option!
For Details Click This Link 🔗
https://luupdate.com/e-content/
source: Amar ujala