LU: जानिये कितने Student ने UG entrance Exam!
-स्नातक के 13 पाठ्यक्रमों के लिए आए 46209 आवेदन -29 अगस्त से शुरू हुई
-29 अगस्त से शुरू हुई प्रवेश परीक्षा रविवार को खत्म हुई
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 स्नातक प्रवेश के लिए 46209 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हालांकि परीक्षा फार्म भरने के बावजूद 14533 अभ्यर्थी एलयू की स्नातक प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
एलयू में प्रवेश के लिए आवेदन संख्या के मामले में सबसे तीन स्नातक पाठ्यक्रम बीए, बीकॉम और बीएससी गणित रहे। बीए पाठ्यक्रम आवेदन के मामले में सबसे आगे रहा। बीए में 9946 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वही दूसरे नम्बर में बीकॉम के लिए 5972 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और तीसरे नम्बर में बीएससी गणित पाठ्यक्रम है। जिसमें 5580 अभ्यर्थियों ने आवदेन किया है। इन तीनों ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश की जद्दोजहद सबसे ज्यादा होगी। इसके साथ ही बीसीए, बीबीए और एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश मुश्किल होगा। वहीं बीजेएमएसी, बीएलएड, बीएएसी एग्रीकल्चर के लिए ज्यादा अभ्यर्थियों में क्रेज नहीं दिखा।
बीकॉम के लिए 4470 ने दी परीक्षा
29 अगस्त से शुरू हुई एलयू की स्नातक प्रवेश परीक्षा रविवार को खत्म हो गई। अन्तिम दिन बीकॉम आनर्स और बीकॉम में प्रवेश के लिए परीक्षा सुबह और शाम की पाली में हुई। पहली पाली में बीकॉम आनर्स के लिए 3146 ने प्रवेश परीक्षा दी और 1385 परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में बीकॉम में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई। जिसमें 4470 अभ्यर्थी शामिल रहे और 1502 लोगों ने परीक्षा छोड़ी। अब जल्दी ही प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा और काउंसलिंग शुरू होगी।
बीए में परीक्षा छोड़ने वाले सबसे ज्यादा
स्नातक प्रवेश परीक्षा में 14 हजार से अधिक ने परीक्षा छोड़ी है। जिसमें सबसे बड़ी संख्या में बीए प्रवेश परीक्षा में देखने को मिली। बीए की प्रवेश परीक्षा अन्य पाठयक्रमों की तुलना में अनुपस्थित रहने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा रहीं। 2974 ने बीए की परीक्षा छोड़ी थी। हालांकि बीए में आवेदन भी सबसे ज्यादा थे। वहीं बीएससी गणित की 1827, बीकॉम की 1502, बीएससी बायो की 1618 ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी थी।