लखनऊ विश्वविद्यालय T10 क्रिकेट टूर्नामेंट: लखनऊ इलेवन ने अद्भुत बल्लेबाजी के साथ फाइनल में के वी किंग्स को हराया, संगम की अर्धशतक पर खिलाड़ियों का जमावड़ा
लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में एल यू सी एस सी द्वारा आयोजित T 10 टूर्नामेंट के अंतिम दिन क्रिकेट ऐक्शन का रोमांच शिखर पर रहा।आज के दिन ही प्रतियोगिता का फाइनल मैच होना था तो काफी संख्या में दर्शकों का जमावड़ा विश्वविद्यालय के क्रीड़ास्थल में रहा।।। दोनों टीमो के समर्थक प्रतियोगिता स्थल मौजूद होकर अपनी अपनी टीमो का उत्साहवर्धन किया।आज के दिन सुबह 7:30 बजे से ही पहला मैच छात्राओं की टीम क्वीन इलेवन एव पोकमैन स्क्वाड के मध्य खेला गया जिसमें क्वीन इलेवन की टीम ने 115 रन का टारगेट दिया और एकतरफा मुकाबले में 77 रनों से विशाल जीत दर्ज की।।।वहीं दोपहर में प्रारंभ हुआ फाइनल मुकाबला के वी किंग्स एवं लखनऊ इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें के वी किंग्स ने 15 ओवर में 151 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए जिसे चेज करते हुए लखनऊ इलेवन की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 ओवर और 4 विकेट के नुकसान में ही मैच को अपने पक्ष में कर लिया वही अपनी टीम के लिए खेलते हुए लखनऊ इलेवन के संगम ने मात्र 10 गेंदों में ही अर्धशतक पूर्ण किया ।। आज क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन दिवस पर नवीन परिसर के डायरेक्टर प्रो०बी०डी सिंह स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो०अनुराग श्रीवास्तव,लखनऊ विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन प्रो०सतीश चंद्र पांडेय, प्रेसिडेंट डा० उग्रसेन वर्मा आदि मौजूद रहे।12 तारीख की स्पोर्ट एवं कल्चरल इवनिंग में सभी गेमों के मेडल एवं मोमेंटो के साथ क्रिकेट की विनर की टीमों को 11000 कैस प्राइस तथा रनरप को 5000 कैस स्पाइस दिए जाएंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय T10 क्रिकेट टूर्नामेंट: लखनऊ इलेवन ने अद्भुत बल्लेबाजी के साथ फाइनल में के वी किंग्स को हराया, संगम की अर्धशतक पर खिलाड़ियों का जमावड़ा