लविवि और सम्बंधित महाविद्यालयों की परीक्षा फीस माफ हो: लुआक्टा
कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन विश्वविद्यालय प्रशासन से यह आग्रह किया है छात्रों का इस बार की परीक्षा शुल्क माफ कर देनी चाहिए जिससे अभिभावकों के ऊपर से भार कम होगा| फैसला कोरोना महामारी को देखते लुआक्टा
इस संबंध में लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय व महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को लिखे पत्र में कहा है! इस महामारी की स्थिति में हम विश्वविद्यालय प्रशासन से यह आग्रह करते हैं कि इस महामारी में बच्चों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाए|
कोरोना महामारी की इस लहर में विश्वविद्यालय व उससे संबधित महाविद्यालयों के कई अध्यापक कर्मचारियों एवं छात्रों का असमय निधन हुआ।इस महामारी में बहुत लोगो के रोजगार चली गयी है| और यह भी तय कर पाना बड़ा कठिन है की यह महामारी कब तक रहेगी |इसी को ध्यान में रखते हुए लुआक्टा द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है|
सलहकारो की माने तो कोरोना की तीसरी लहरा और घातक होंगी |लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ ऐश भी छात्र है जो काफी पिछड़े गांवों या इलाके से तालुक रखते है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है
लुआक्टा ने इस बात को भी रखा पिछली बार भी बिना परीक्षा के छात्रों से परीक्षा शुल्क लि गयी थी|इस पर लुआक्टा ने शुक्रवार को इस संबंध में एक पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय को इस पर विचार करने के लिए कहा|