Admission: LUACMAT 2021 Merit List released, admission process starts from Sept 22
The merit List of many professional courses conducted under Lucknow University Associate Colleges Management (LUACMAT) has been released on Friday. The admission process will start from September 22, while other courses will be given. This time eight colleges of the capital, including the National PG College, are participating in Luamact, compared to 14 last year. Admission Coordinator Prof. RK Jain said that this year also the entrance examination could not be conducted due to Covid-19 infection. Because of this, this time also admission will be taken on the basis of merit. In this sequence, the merit of B.Com Honours, BBA, BBA MS has been released on Friday. Students of this course can ensure physical admission in National PG College from 22 to 30 September.
लुआमैक्ट की मेरिट जारी, प्रवेश प्रक्रिया 22 से शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय एसोसिएट कॉलेजेज मैनेजमेंट (लुआमैक्ट) के तहत संचालित कई प्रोफेशनल कोसों की मेरिट शुक्रवार को जारी कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी, जबकि अन्य कोसों की दी जाएगी। लुआमैक्ट में इस बार नेशनल पीजी कॉलेज समेत राजधानी के आठ कॉलेज शिरकत कर रहे हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 14 थी। प्रवेश बी समन्वयक प्रो. आरके जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका है। इसकी वजह से इस बार भी मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। इसी ल क्रम में शुक्रवार को बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीबीए एमएस की मेरिट जारी कर दी गई है। इस कोर्स के विद्यार्थी भौतिक रूप से नेशनल पीजी कॉलेज में 22से 30 सितंबर तक प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।
Source: Amarujala