Lu के छात्र कार्तिक पांडे ने प्रोफेसर रविकांत को मारा थप्पड़ जाने क्या है पूरा मामला!
काशी विश्वनाथ मंदिर और हिन्दू धर्म को लेकर विवादित बयान देने के मामले में चर्चा में चल रहे लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन के साथ मारपीट किए जाने के आरोप लगे हैं। प्रोफेसर का आरोप है कि वो बुधवार (18 मई, 2022) को सिक्योरिटी गार्ड के साथ क्लास लेने जा रहे थे, तो उसी दौरान उन्हें किसी ने थप्पड़ जड़ दिया!
गौरतलब है कि हाल ही में रविकांत चंदन ने एक टीवी डिबेट के दौरान काशी विश्वनाथ और हिन्दू संतों के खिलाफ बयान दिया था। इसके खिलाफ हसनगंज थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया था। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र अमन दुबे ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। विश्वविद्यालय ने भी प्रोफेसर रविकांत से स्पष्टीकरण माँगा था।
Lucknow University Teachers’ Association reached VC office demanding immediate action against student who had slapped Ravikant.