LU ने जारी किया ऑफिशियल UG प्रवेश परीक्षा की तिथियां|
लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक दिनांक 14.08.2021 में निम्न प्रस्ताव पारित किए गये:
पी०एच०डी० प्रवेश (सत्र 2020-21) की साक्षात्कार प्रक्रिया का अनुमोदन हुआ। रेगुलर पी०एच०डी० में 70 अंकों की लिखित परीक्षा ( बहुविकल्पीय) एवं 20 अंकों का साक्षात्कार एवं प्रजेंटेशन होगा । JRF के लिए 10 अंक एवं Net/UP Slet के लिए 5 अंक प्रदान किए जाएँगे ।
पार्ट टाइम पी० एच० डी० मे अभ्यर्थियों को 70 अंकों का एक लिखित शोध प्रस्ताव एवं 30 अंकों का साक्षात्कार देना होगा, जिसमें Work experience, Academic index एवं Interview को स्थान दिया गया है।
स्नातक त्रिवर्षीय पाठ्यक्र के स्थान पर NEP (नई शिक्षा नीति ) 2020 के अनुपालन में स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम (8 सेमेस्टर) लागू होने के उपरांत B.Com (honours) स्ववित्तपोषित व B.A.(honours) स्ववित्तपोषित की सीटों को B.Com. स्ववित्तपोषित एवं B.A. स्ववित्तपोषित में परिवर्तित कर दिया जाएगा ।
B.A., B.Sc. के पाठ्यक्रमों में NEP 2020 के अनुसार के अनुसार विधार्थियों के विषय आवंटन पर निर्णय लिया गया । विधार्थियो को दो Major एवं एक Minor विषय का आवंटन उनकी Choice एवं मेरिट से किया जाएगा ।
M.Sc. का एक नया पाठ्यक्रम Molecular and Human Genetics में इसी सत्र से प्रवेश का अनुमोदन हुआ। एक नये Diploma पाठ्यक्रम Skill Development in processing and Value addition of Medicinal and Aromatic Plants में प्रवेश का अनुमोदन हुआ।
UG Entrance की तिथियाँ निश्चित की गयी जो निम्नलिखित हैं
Date Programme Time
24th Aug, 2021 BVoc 11:00AM to 12:30 PM
24th Aug, 2021 BJMC 3:00 PM to 4:30 PM
25th Aug, 2021 BElEd 11:00AM to 12:30 PM
25th Aug, 2021 BSc (:Maths)3:00 PM to 4:30 PM
26th Aug, 2021 BSc (Ag)
11:00AM to 12:30 AM
26th Aug, 2021 BSc (Bio) 3:00 PM to 4:30 PM
27th Aug, 2021 BBA and BBA (Tourism) 11:00AM to 12:30 PM
27th Aug, 2021 LLB(H) Integrated 3:00 PM to 4:30 PM
28th Aug, 2021 BCA 11:00AM to 12:30 PM
28th Aug, 2021 BA
3:00 PM to 4:30 PM
31st Aug, 2021 BVA/BFA 11:00AM to 12:30 PM
31st Aug, 2021 BCom 3:00 PM to 4:30 PM
Dean Academics,
Dean Research,
Dean Recruitment एवं
Dean Admission को प्रवेश समिति एवं परीक्षा समिति का सदस्य बनाये जाने पर सहमति नहीं बनी।