LU :प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा में 10 सवाल में से 5 सवाल के देने होंगे जवाब!
परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं स्नातक में एनईपी लागू होने के बाद यह पहली परीक्षा है। इसे लेकर कुछ अन्य विश्वविद्यालयों ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव भी किया है। जिसे लेकर यहां के विद्यार्थियों में भी इसे लेकर ऊहापोह था। हालांकि परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने स्पष्टकिया है कि फिलहाल परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा में 10 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें से विद्यार्थियों को पांच सवालों के जवाब देने होंगे।
विवि ने जारी किया परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद पहली सेमेस्टर परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय एवं उससे सह्युक्त सभी जिलों के कॉलेजों के लगभग डेढ़ लाख परीक्षार्थी उपरोक्त स्नातक प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा देंगें।
विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं लिंक नीचे दिए गए हैं!