LU PG semester exams from Jan 15/Placement/athletic Chairman
ucknow University announced the examination date of its various postgraduate courses on Monday. LU will be beginning its semester examinations from January 15 which will continue by the month-end.“The detailed schedule has been uploaded on the university website. All Covid-19 safety norms will be strictly followed at all centres,” said spokesperson Durgesh Srivastava.
11 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट
लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दो कंपनियों में 11 छात्रों का चयन हुआ. सोर्सफ्यूज टेक्नोलॉजीज में निलेश कुमार और अजय प्रजापति चयन जूनियर इंजीनियर पद पर 4.83 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ.
देश दीपक एथलेटिक एसो. के अध्यक्ष
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को केमेस्ट्री विभाग के डॉ. देश दीपक को लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया है। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमा सिंह के अनुसार सोशल वर्क के प्रो. रूपेश गौतम को महासचिव व बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के डॉ. संजय मेधावी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।