LU: UG और PG में Admission लेने का छात्र-छात्राओं के पास अब अंतिम मौका !

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में दाखिला (Admission) लेने की अंतिम तारीखें अब करीब आ चुकी हैं.स्नातक और परास्नातक में दाखिला लेने का छात्र-छात्राओं के पास अब अंतिम मौका है.छात्र छात्राओं को लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक में दाखिला लेने के लिए 20 जून से पहले फॉर्म भरना होगा.वहीं परास्नातक में दाखिला लेने के लिए 30 जून से पहले आवेदन करना होगा.इसके अलावा छात्र छात्राओं को पंजीकरण (Registration) और Admission Form भरते समय बेहद सावधानी बरतनी होगी.क्योंकि एक गलती से छात्र-छात्राएं दाखिला लेने से चूक सकते!

लखनऊ विश्वविद्यालय के Admission Coordinator प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि स्नातक और परास्नातक में ऑनलाइन दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राएं सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in जैसे खोलेंगे तो उनके सामने अपने आप ऑनलाइन एडमिशन का एक पेज खुल कर आ जाएगा.इस पर undergraduate और postgraduate courses के साथ-साथ लखनऊ विश्वविद्यालय में मौजूद दूसरे कोर्स की भी जानकारी मिल जाएगी.इसके बाद छात्र छात्राएं सबसे पहले जिस किसी भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें उसे खोलना होगा.इसके बाद सबसे पहले सावधानी पूर्वक ब्रोशर (Brochure) पढ़ लें.इसके बाद पंजीकरण करें और उसे दो बार खुद से जांच कर लें.इसके बाद रजिस्ट्रेशन का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें.रजिस्ट्रेशन होते ही छात्र-छात्राओं के उसमें लिखे गए नंबर पर मैसेज चला जाएगा.एडिशनल कोऑर्डिनेटर अनित्य गौरव ने बताया कि छात्र-छात्राएं दाखिला लेते समय सबसे बड़ी गलतियां जो करते हैं वह पंजीकरण के वक्त करते हैं.ऐसे में पंजीकरण करते समय बहुत गंभीरता से उसकी जांच करें और उसे भरने के बाद दो बार कम से कम पढ़ लें.अगर छात्र-छात्राएं ऐसा करेंगे तो उनसे किसी भी तरह की कोई गलती नहीं होगी.अगर कोई पंजीकरण में गलती कर देता है तो उसे उस पंजीकरण को निरस्त करके दोबारा भरना होगा.एक छात्र छात्राएं एक से कई कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.प्रो. वीके शर्मा ने बताया कि आवेदन के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.छात्र छात्राओं को सावधानी से अपने कोर्स का चयन करना होगा और जल्द से जल्द आवेदन करना होगा नहीं तो लखनऊ विश्वविद्यालय में इस साल वो लोग दाखिला लेने से चूक जाएंगे.

इतनी है फीस

स्नातक 2022-23 में application fee General और OBC category के लिए 800 और SC/ST के लिए 400 है. इसके अलावा परास्नातक में application fee General और OBC category के लिए 1000 और SC/ST Fee 500 है.

हेल्पलाइन पर करें संपर्कदाखिले से जुड़ी जानकारी लेने के लिए या कोई भी दिक्कत होने पर छात्र छात्राएं सीधा लखनऊ विश्वविद्यालय के फोन नंबर 0522-4150500 पर संपर्क कर सकते हैं.इसके अलावा मोबाइल नंबर 7897999211,7897992064,7897992062 पर संपर्क कर सकते हैं.संपर्क करने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तय किया गया है.

Similar Posts