Lucknow University online application process for admission to postgraduate (PG) courses at Lucknow University will begin on Today!

दिनांक 11.04.2022 को अपरान्ह से केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन प्रारम्भ हो रही है । विश्वविद्यालय ने अपने परास्नातक पाठ्यक्रमों –
M.A.,
M.Sc.,
M.com.
Masters.,
LL.B.,
LL.M. ,
MVA, (Fine Arts)
B.Lib.I.Sc.,
M.Lib.I.Sc.,
Acharya,

के सत्र2022-23 की प्रवेश की प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया आनलाइन दिनांक 11.04.2022 को अपरान्ह प्रारंभ कर दी जाएगी ।

परास्नातक आवेदन फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , EWS के लिए Rs 1000/- एवं अनुसूचित जाति / जनजाति एवं दिव्यांग के लिए Rs 500/- है। फार्म की अन्तिम तिथि 10 जून 2022 है।

इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों (PG Professional Programme)

MBA
MTTM
के प्रवेश फार्म आनलाइन जारी किए जा रहे हैं।आवेदन फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , EWS के लिए Rs 1600/- एवं अनुसूचित जाति / जनजाति एवं दिव्यांग के लिए Rs 800/- है। फार्म की अन्तिम तिथि 10 जून 2022 है।

आवेदक आवेदन से सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page में PG Admission पर जाएं ।प्रवेश सम्बन्धित सम्पूर्ण दिशानिर्देश, अहर्ता, सीटें , अवधि सभी विवरण भी Admission page पर ही उपलब्ध है ।

Similar Posts