Lucknow University Postponed exams will be the Held first

लखनऊ विश्वविद्यालय के यूजी व पीजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण परीक्षा कार्यक्रम तय करने में थोड़ी बाधा जरूर डालेगा। कोरोना की वजह से लविवि की अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद जब विवि खुलेगा तो पहले स्थगित सेमेस्टर की परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के सिर पर सेमेस्टर परीक्षाओं को सकुशल व सही समय पर संपन्न कराने की दोगुनी जिम्मेदारी आन पड़ी है। यूजी व पीजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं को है। सही समय पर संपन्न कराना चुनौती भरा होगा। क्योंकि इससे पहले विवि को अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं जो स्थगित कर दी गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द संपन्न कराना होगा जो परीक्षाएं स्थगित की गई हैं उनमें से अधिकांश फरवरी में होनी थीं। इसके बाद यूजी व पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन अब विवि परीक्षा विभाग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी विवि खुलने पर

जल्द से जल्द स्थगित परीक्षाओं को संपन्न कराने की होगी। यूजी व पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सबसे बड़ी होंगी, जिसके देखते हुए विवि ने तैयारी शुरू कर दी है। पहली बार इस परीक्षा में विवि से जुड़े चार जिलों हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के कॉलेजों के छात्रों की भी परीक्षा करानी है। यह पहली बार होगा जब विवि दूसरे जिलों के कॉलेजों के छात्रों की भी परीक्षा कराएगा, जिसकी बड़े पैमाने पर तैयारियां करनी होंगी स्थगित परीक्षाओं की वजह से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में कराने की तैयारी है।

प्रशासन की योजना है कि कोरोना की वजह से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के संचालन में ज्यादा देरी न हो और समय पर रिजल्ट जारी कर सत्र प्रारंभ कर दिया जाए। इसके लिए विवि ने परीक्षा कार्य के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। निर्धारित की है।

यह समयावधि चार जिलों के कॉलेजों के लिए भी है। 28 तक परीक्षा फॉर्म कॉलेजों में जमा कराना है। इसके बाद बार परीक्षा केंद्र बनाने की सीता प्रक्रिया शुरू होगी। विवि प्रशासन को परीक्षा केंद्र के बनाने के लिए इस बार थोड़ी ज्यादा मशक्कत करनी है। चार नए जिलों में भी परीक्षा केंद्र विवि को ही बनाने हैं। नोडल सेंटर पहले ही बना दिए गए हैं। नोडल सेंटर पर परीक्षा सामग्री उपलब्ध रहेगी। दूसरे जिलों में बिना किसी गड़बड़ी के . नकल विहीन परीक्षा कराना विवि के लिए सबसे कॉले बड़ी चुनौती होगी। पहले परीक्षा कार्यक्रम जारी होगा इसके बाद परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा कि तैयारियां की जा रही हैं। अभी परीक्षा फॉर्म भरने बताय के लिए छात्रों को 25 दिसंबर तक का समय कॉले दिया गया है।

Source: Amarujala

Similar Posts