Lucknow university UG Entrance Exam 2022 Begins From Tomorrow Click to Know More

Lucknow University UG entrance Begain From Tomorrow click to Know the Complete Schedule

जेके ब्लॉक और साइंस ब्लॉक में प्रवेश परीक्षा आज!

-29 अगस्त से चार सितम्बर तक होगी स्नातक प्रवेश परीक्षा

पहले दिन दो पालियों में बीएलएड और डीफार्मा के लिए परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र 2022-23 की स्नातक प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त से शुरू हो रही है। दो पालियों में होने वाली प्रवेश परीक्षा चार सितम्बर तक चलेगी। प्रत्येक दिन अलग-अलग स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी। पहले बीएलएड में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस में जेके ब्लॉक और साइंस ब्लॉक को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बीएलएड की प्रवेश परीक्षा सुबह 11.30 से दोपहर एक बजे तक होगी। दूसरी पाली में डीफार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा दूसरी पाली में शाम चार से 5.30 बजे तक होगी। परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रथम पाली में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी वे अभ्यर्थी गेट संख्या दो और चार लगे सीटिंग प्लान को देखकर प्रवेश सुबह 10.30 बजे से प्रवेश कर सकेंगे। वहीं दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को गेट संख्या दो और चार से अपरान्ह तीन बजे से प्रवेश मिलना शुरू होगा। स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

किस दिन कौन की प्रवेश परीक्षा

29 अगस्त- बीएलएड- पहली पाली

29 अगस्त- डीफार्मा- दूसरी पाली

30 अगस्त- बीजेएमसी पहली पाली

30 अगस्त- बीवीए-बीएफए – दूसरी पाली

31 अगस्त- बीएससी बायो- पहली पाली

31 अगस्त- बीएससी एग्रीकल्चर- दूसरी पाली

एक सितम्बर- बीए- पहली पाली

दो सितम्बर- बीएससी गणित, पहली पाली

दो सितम्बर- बीसीए- दूसरी पाली

दो सितम्बर- बीएससी गणित, पहली पाली

दो सितम्बर- बीसीए- दूसरी पाली

तीन सितम्बर- एलएलबी पांच वर्षीय- पहली पाली

तीन सितम्बर- बीबीए- दूसरी पाली

चार सितम्बर- बीकॉम आनर्स- पहली पाली

चार सितम्बर- बीकॉम (Nep) – दूसरी पाली

Similar Posts