Lucknow University’s BPEd, MPEd, M.Ed admission Process starts From 15 April!
बीपीएड-एमपीएड प्रवेश आवेदन आज से
लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र 2022-23 की चल रही प्रवेश आवेदन प्रक्रिया के क्रम में बीपीएड, एमपीएड व एमएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो रही है। विवि प्रशासन के अनुसार, बीपीएड-एमपीएड के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 1800 व एससी-एसटी के लिए 800 रुपये है।
वहीं, लविवि प्रशासन ने शासन के निर्देश पर के बीएड को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रम के नए ओ कॉलेज / संस्थान खोले जाने तथा वर्तमान कॉलेज/संस्थान में यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों डॉ. संबंधित प्रस्तावों के निस्तारण की तिथि बढ़ा दी है। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह के अनुसार, निरीक्षण मंडल के गठन के लिए आवेदन 20 अप्रैल तक, निरीक्षण मंडल का के गठन 30 अप्रैल तक होगा। निरीक्षण मंडल आं ऑनलाइन निरीक्षण आख्या 14 मई तक देगा और विवि ऑनलाइन संबद्धता आवेदन 20 मई तक देगा। उन्होंने इसकी सूचना लखनऊ समेत नए जुड़े रायबरेली, सीतापुर, हरदोई व लखीमपुर खीरी के संबद्ध कॉलेजों को भी दी है।