LU:Each hostel has a cooperative mess.

लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) के छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिए अब सेंट्रल मेस का सिस्टम खत्म होगा। अब प्रत्येक छात्रावास में कोआपरेटिव मेस छात्र कमेटी की देखरेख में संचालित होगी। छात्र खुद तय करेंगे कि क्या खाना बनेगा । गुणवत्ता ठीक है या नहीं। गुरुवार को आयोजित चीफ प्रोवोस्ट प्रो. नलिनी पांडेय की अध्यक्षता में बैठक में इस पर सहमति बनी है। यह व्यवस्था एक सितंबर से लागू करने की तैयारी है।

लवि के पुराने और नए परिसर को मिलाकर कुल 17 छात्रावास हैं। इनमें से 10 छात्रों के लिए हैं। तत्कालीन कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने लाखों की लागत से सेंट्रल मेस की शुरुआत की थी, लेकिन वहां खाने की गुणवत्ता को लेकर रोज हंगामा होता था। इस कारण मेस बंद कर दी गई। इसके बाद छात्रों को पैकेट वाला खाना दिया जाने लगा। चीफ प्रोवोस्ट ने एडिशनल चीफ प्रोवोस्ट प्रो. मोनिषा बनर्जी, चीफ प्राक्टर प्रो. दिनेश कुमार सहित छात्रावासों के प्रोवोस्ट के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया।

Source: Jagran News

Similar Posts