LUTA RAISES DEMAND FOR SUMMER VACATION

लूटा ने की ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग

लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग उठाई है। सोमवार को लूटा अध्यक्ष डा. विनीत वर्मा और डा. राजेंद्र कुमार वर्मा ने कुलपति कार्यालय में ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली में सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त आठ सप्ताह के अवकाश का प्रविधान भी है। दो साल से कॉविड की वजह से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित नहीं किया गया। इस दौरान भी शिक्षण व परीक्षा कार्य में शिक्षकों ने योगदान दिया। अब परिस्थितियां सामान्य हैं, इसलिए छह सप्ताह का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करवाया जाए।

30 तक विभागों में लगेंगी बायोमीट्रिक मशीनें

विश्वविद्यालय के विभागों और कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति की प्रक्रिया तेज हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी। कमेटी को जगह चिह्नित करने और बायोमीट्रिक मशीनों की संख्या की जानकारी देनी थी। सभी विभागों, संस्थानों एवं कार्यालयों को मिलाकर करीब 100 मशीनें लगाई जाएंगी। इसी सप्ताह मशीनें खरीदरने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, ताकि 30 मई तक चिह्नित स्थानों पर बायोमीट्रिक मशीनें लग सकें। जून से इस प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने की तैयारी है।

कुलपति के निरीक्षण में कई बार शिक्षक व कर्मचारी मौके पर नहीं पाए गए थे। इसी तरह की शिकायत अन्य राज्य विश्वविद्यालय से भी राज्यपाल को मिली थी, जिसके बाद उन्होंने बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था अनिवार्य करने के आदेश जारी किए। इस क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय तैयारी कर रहा है।

Similar Posts