News Of The Day

एलयू : बीए और सेमेस्टर की परीक्षा तिथि में बदलाव!

लखनऊ विश्वविद्यालय की बीए वार्षिक अन्तिम वर्ष, बीए अन्तिम सेमेस्टर की तिथि में मोहर्रम की वजह से बदलाव किया गया है। 20 अगस्त की परीक्षा को आगे के दिनों में कर दिया गया है। बीए अन्तिम वर्ष के अन्तर्गत 20 अगस्त को जियोग्राफी और होम साइंस की परीक्षा प्रस्तावित थी जो अब 21 अगस्त को सुबह 8 से 10 बजे की पाली में होगी। बीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा के अन्तर्गत 20 को जियोग्राफी और फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा अब 23 अगस्त को होगी ।

केन्द्रीकृत प्रक्रिया के लिए 31 तक आवेदन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में साल 2020 में विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया था और पूरी प्रक्रिया को केंद्रीकृत कर विश्वविद्यालय के विभिन्न संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए भी द्वार खोले गए थे। इस प्रक्रिया में 119 पाठ्यक्रमों के लिए में इस वर्ष 2021-22 के अकादमिक सत्र के लिए 52 महाविद्यालयों ने आवेदन किए हैं। महाविद्यालय 31 अगस्त आवेदन कर सकते हैं।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी कोर्सों में प्रवेश को लेकर 21 व 23 अगस्त को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जाकर लॉगइन आईडी के सहारे डाउनलोड कर सकते हैं। पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की तरफसे मुख्य परिसर में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। विवि के प्रवक्ता प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक 21 अगस्त को 15 अलग अलग पाठ्यक्रमों में 1866 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा में 17 अलग अलग पाठ्यक्रमों में 1886 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

Source: hindustan & pioneer

Similar Posts