Now UG entrance exam will be held from August 25.

25 से यूजी प्रवेश परीक्षाएं कराने की तैयारी

जासं, लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) 25 से 29 अगस्त तक स्नातक प्रवेश परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। 14 अगस्त को होने वाली प्रवेश समिति की बैठक में इसकी तिथि और विस्तृत कार्यक्रम को पास कराया जाएगा।

लवि में इस बार स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिकार्ड 73,084 आवेदन आए हैं। इनमें स्नातक के 44,252 आवेदन शामिल हैं। लवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि पहले 23 अगस्त से प्रवेश परीक्षाएं कराने की तैयारी थी, लेकिन 20 को मुहर्रम के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। अब 25 से 29 अगस्त तक स्नातक के विभिन्न विषयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। 14 को प्रवेश समिति की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड होंगे आज से 21 और 23 अगस्त को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र शुक्रवार शाम से डाउनलोड किए जा सकेंगे प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि प्रवेश पत्र अपलोड करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार शाम से अभ्यर्थी अपनी लागइन आइडी के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

मुहर्रम की वजह से बदली बीए की परीक्षा तिथि

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 अगस्त को मुहर्रम की वजह से उस दिन होने वाली बीए छटे सेमेस्टर और तीन वर्षीय परीक्षाओं की तिथियां बदल दी हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सवसेना ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष के भूगोल और होम साइंस की परीक्षाएं 21 अगस्त को होंगी, जबकि बीए छटे सेमेस्टर की 20 अगस्त को प्रस्तावित भूगोल और शारीरिक शिक्षा की परीक्षाएं 23 अगस्त को होंगी।

Similar Posts