Offline class Start from 16th Augest in LU, Associated Colleges, Language University
Offline classes will start from August 16 in Lucknow University, Associated Colleges and Khwaja Moinuddin Chishti Bhasha University. LU and Language University issued an order related to this on Friday. Along with this, the departments and colleges have been asked to complete the necessary preparations related to it on time and prepare the time table etc. and make it available by August 11. At the same time, Sanjay Kumar, Registrar of Bhasha University, said in the information released that from August 16, teaching will be started under the Kovid protocol. In this sequence, Amit Kumar Singh, Registrar of Dr. Shakuntala Mishra National Rehabilitation University informed that the final semester examinations are going on in the university, which will run till August 28. Physical classes will be conducted thereafter.
लविवि, सहयुक्त कॉलेजों, भाषा विवि में 16 से भौतिक क्लास
लखनऊ। लखनऊ विवि, सहयुक्त कॉलेजों व ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 16 अगस्त से भौतिक क्लास शुरू होंगी। लविवि व भाषा विवि ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। साथ ही विभागों व कॉलेजों को इससे जुड़ी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करने और टाइम टेबल आदि तैयार कर 11 अगस्त तक उपलब्ध कराने को कहा है। वहीं, भाषा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजय कुमार ने जारी सूचना में कहा कि 16 अगस्त से में कोविड प्रोटोकॉल के तहत पठन-पाठन शुरू किया जाएगा। इसी क्रम में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं, जो 28 अगस्त तक चलेंगी। भौतिक रूप से कक्षाएं इसके बाद संचालित की जाएंगी।
Source: Amarujala