The Admission process UG/PG of Lucknow university will begin From 2nd April 2022

luupdate

नए सत्र में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन दो अप्रैल!

लखनऊ विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो रही है। छात्र 31 मई तक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदल कर सकते हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस बार आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के माध्यम से आनलाइन भरे जाएंगे।

आवेदन के लिए 31 मई तक मौका रहेगा। कुलपति की मंजूरी मिलते ही विश्वविद्यालय की एडमिशन सेल आवेदन प्रक्रिया के विस्तृत निर्देश जारी करेगी। प्रवेश संबंधी विवरण वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission पेज पर उपलब्ध कराया जाएगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की शुरुआत नौ मार्च से की थी। कोविड की वजह से सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए सात अगस्त तक मौका दिया गया था। इस बार प्रक्रिया पिछले साल की अपेक्षा करीब 24 दिन देर से शुरू होगी। स्नातक, परास्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को मिलाकर करीब आठ हजार सीटों पर दाखिले का मौका रहेगा।

प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले : विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि नए सत्र में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो अप्रैल शुरू होगी। 31 मई तक अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म भरने का मौका दिया जाएगा। फिलहाल प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएंगी। पेपर का पैटर्न भी एमसीक्यू (मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चयन) आधारित होगा। प्रवेश प्रक्रिया का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन फार्म भरने में अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे।

प्रस्तावित आवेदन शुल्क : स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए पिछले साल सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये था। वहीं, एससी व एसटी के लिए 400 रुपये था। दूसरी ओर स्नातक प्रोफेशनल कोर्सों में सामान्य व ओबीसी के लिए 1000 रुपये और एससी-एसटी के लिए 500 रुपये था। इस बार भी इतना ही रहने की उम्मीद है।

Similar Posts