UG Entrance examination from tomorrow, students should keep these things in mind before Exam

कल से शुरू हो रही है लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा| छात्रों को रखना होगा इन बातों का ध्यान|

लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) में स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों (स्नातक स्नातक प्रोफेशनल और बीएलएड) की करीब नौ हजार सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 24 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेंगी। नए और पुराने दोनों परिसर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) में स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों (स्नातक, स्नातक प्रोफेशनल और बीएलएड) की करीब नौ हजार सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 24 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के नए और पुराने दोनों परिसर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र देखकर एंट्री दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन सुबह की पाली में 11 से 12.30 बजे तक बीवोक और दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीजेएमसी विषय के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ये दस्तावेज लेकर आने होंगे: अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर निर्देश दिए गए हैं। इसमें परीक्षा केन्द्र, समय एवं तिथि प्रवेश पत्र पर दी गई है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो फोटोकापी और उस पर पासपोर्ट आकार की फोटो चस्पा करके ले जानी होगी। कक्ष निरीक्षक को प्रवेश पत्र की एक फोटो कापी देनी होगी। इसके साथ ही दो नीले और काले बाल पेन, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक चीज भी लाना होगा। वाइटनर लाना मना है। बिना इन दस्तावेजों के प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को मास्क, सैनेटाइजर स्वयं लानी होगी। प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश पत्र को काउंसिलिंग के लिए भी सुरक्षित रखना होगा।

ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट अनिवार्य: ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा के आवेदन में आरक्षण (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), भारण अथवा दोनों होने की जानकारी दी है। उन्हें प्रवेश परीक्षा के दिन उसका मूल प्रमाण पत्र तथा सभी प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि भी साथ लाना होगा। बिना इन प्रमाण पत्रों के अभ्यर्थी को आरक्षण या भारण का लाभ नहीं दिया जाएगा।

स्नातक में आए हैं 44,252 आवेदन: इस बार स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों में रिकार्ड आवेदन आए हैं। कुल नौ हजार सीटों के सापेक्ष 73,084 आवेदक हैं। इनमें स्नातक स्तर पर 44,252 आवेदन पत्र और स्नातकोत्तर स्तर पर 19,367 आवेदन पत्र शामिल हैं।

Source:Jagran

Similar Posts