You might wonder how to apply for a scholarship and what documents are necessary for the application.

यूपी स्कॉलरशिप की यह है प्रमुख समस्याएं!

पूरी जानकारी

यूपी स्कॉलरशिप में मुख्यतः कुछ ऐसी ही समस्याएं आई हुई है जो इस प्रकार से हैं!

हमें यही उम्मीद करते हैं कि आपने अपना स्टेटस देख लिया ठीक है अब Next Step मैं बात करते हैं हैं जैसे ही आप अपना स्टेटस चेक कर ले चेक और आपको स्टेटस कुछ इस प्रकार देखा होगा!

वही स्कॉलरशिप के दूसरे Steps की बात करूं सबसे पहले आपको इन 5 स्टेप से गुजरना पड़ता है आइए जानते हैं एक -एक स्टेप का क्या है मतलब!

तो चलिए जानते हैं Step Wise Process के बारे में आखिर क्या -क्या होता है

StepsSolution
1.Registrationइसका मतलब यह है कि आप ने अपना स्कॉलरशिप फॉर्म भरते समय किस दिन आपने अपना रजिस्ट्रेशन किया था वहां पर वह तिथि अंकित होगी!
2.Final Submittionफाइनल सबमिशन से अभिप्राय यह है कि आपने किस दिन अपन Form लॉक कर दिया था और लॉक करने के बाद किस दिन बाद आपने विश्वविद्यालय में जमा किया था
3.Steps At Intuitional Levelस्टेप से मतलब यह है कि आपका Form आपके विश्वविद्यालय या आपके कॉलेज से कब समाज कल्याण की वेबसाइट पर फॉरवर्ड किया गया था!
4.Accounts Verification Statusअकाउंट वेरीफिकेशन संबंध में आपको कई सारी समस्याएं देखेंगे जो निम्न प्रकार से नीचे हमने 1-1 समस्याएं लिखकर उसके समाधान अपडेट किए हुए हैं कृपया उसको जरूर पढ़ें!
5.Virification By District Welfare Officerइस स्टेप से अभिप्राय यह है कि आपका जो फॉर्म है वह समाज कल्याण अधिकारी को फॉरवर्ड हो चुका है और समाज कल्याण अधिकारी ने आपके जिले के समाज कल्याण विभाग को वेरीफाई करने के लिए भेजा है वेरीफाई में जो समय लगेगा 11 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक यदि आपके Form चौथे स्टेट में असुविधा होगी तो वह सही कराने का मौका दिया गया है सही होते ही आपके स्टेटस में कुछ इस प्रकार से सो हो जाएगा!

Verified: DWO Verified

6.Current Stutase
इसका मतलब यह हुआ कि आपका फॉर्म अभी कौन से चरणों से गुजर रहा है यदि वह डीडब्ल्यू को वेरीफाई लिखकर आ जाएगा यहां पर एक सिंपल सा कन्फर्मेशन नीचे लिख कर आ जाएगा!

Verified & Recommendation by DWO

4.Accounts Verification Status

अकाउंट वेरीफिकेशन संबंध में आपको कई सारी समस्याएं देखेंगे जो निम्न प्रकार से नीचे हमने 1-1 समस्याएं लिखकर उसके समाधान अपडेट किए हुए हैं कृपया उसको जरूर पढ़ें!

Problem 1:

Solution:

ऐसे विद्यार्थी जिनके स्कॉलरशिप फॉर्म में Rejected By Bank और UID NEVER ENABLE FOR DBT दीया है तो इस संबंध में सबसे पहले छात्र को अपने बैंक में जाना होगा और वहां पर बैंक से KYC फॉर्म भरने के लिए कहना पड़ेगा!

KYC फॉर्म भरने के बाद छात्र कि यह जो समस्या है वह अपने आप दूर हो जाएगी इस संबंध में ना छात्र को विश्वविद्यालय या ना अपने कॉलेज में किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन नहीं देना है

यह समस्या दूर होते ही छात्र की जो स्कॉलरशिप फॉर्म है वह लगभग 21 फरवरी के बाद अपने आप DWO Verified लिखकर आ जाएगा!

Problem No 2:

Solution:

ऐसे छात्र जिनका Verified By Bank लिखकर आ रहा है तो इन छात्रों को किसी भी प्रकार की कहीं भी कोई भी एप्लीकेशन जमा नहीं करना है उनके फॉर्म में कोई भी असुविधा नहीं है ऐसे छात्रों की जो स्कॉलरशिप होगी वह करेक्शन की स्थिति समाप्त होने के बाद उनके फॉर्म वेरीफाइड हो जाएंगे!

ऐसे छात्रों से हम निवेदन करते हैं कि करेक्शन की तिथि समाप्त होने के बाद अपने स्टेटस Daily चेक करें! लगभग 21 फरवरी के बाद अपने आप DWO Verified लिखकर आ जाएगा!

Problem No 3:

Solution:

ऐसे विद्यार्थी जिनके स्कॉलरशिप फॉर्म में Verified By Bank और Beneficiary Created Based On Account But UID is Invalid दीया है तो इस संबंध में सबसे पहले छात्र को अपने बैंक में जाना होगा और वहां पर बैंक से KYC फॉर्म भरने के लिए कहना पड़ेगा!

KYC फॉर्म भरने के बाद छात्र कि यह जो समस्या है वह अपने आप दूर हो जाएगी इस संबंध में ना छात्र को विश्वविद्यालय या ना अपने कॉलेज में किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन नहीं देना है

यह समस्या दूर होते ही छात्र की जो स्कॉलरशिप फॉर्म है वह लगभग 21 फरवरी के बाद अपने आप DWO Verified लिखकर आ जाएगा!

Problem No 4:

Solution:

ऐसे छात्र जिनके छात्रवृत्ति फॉर्म में Response Pending By PFMS दिखा रहा है तो इस स्थिति में छात्र को सबसे पहले अपने बैंक जाना होगा और बैंक से यह बात पूछनी होगी कि
1.क्या मेरे खाते से मेरा आधार लिंक है

2.क्या मेरे खाते से केवाईसी फॉर्म भरा गया है!

अगर बैंक दोनों सवाल का जवाब देता है कि हां आप के खाते से आधार लिंक है और केवाईसी फॉर्म भरा गया है तो ऐसी स्थिति में आपको कुछ भी नहीं करना है और इंतजार करना है जैसे ही करेक्शन की तिथि समाप्त होगी वैसे समाज कल्याण विभाग द्वारा आपका जो फॉर्म होगा वह वेरीफाई कर दिया जाएगा!

यदि बैंक द्वारा जवाब ना दिया जाता है तो इस स्थिति में सबसे पहले आपको केवाईसी फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा और विश्वविद्यालय या अपने संबंध कॉलेज में किसी भी प्रकार का कोई भी फॉर्म नहीं भरना होगा!

फिर आपका जो स्कॉलरशिप स्टेटस होगा कुछ इस प्रकार से Show होने लगेगा!

DWO VERIFIED & RECOMMENDED BY DWO

Problem No 5:

Solution:

ऐसे छात्र जिनके छात्रवृत्ति फॉर्म मैं Verified By Bank और Verified/recommended by District Scholarship Committee आया है उन छात्रों की स्कॉलरशिप जो है वह उनके जिले के समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वेरीफाई कर दिया गया है ऐसे छात्रों का जो स्कॉलरशिप होगा वह जल्दी ही मिलेगा और इस संबंध में छात्र को किसी भी प्रकार का कोई भी फॉर्म विश्वविद्यालय में नहीं जमा करना है!

फिर आपका जो स्कॉलरशिप स्टेटस होगा कुछ इस प्रकार से Show होने लगेगा!

DWO VERIFIED & RECOMMENDED BY DWO

Problem No: 6

Solution:

ऐसे छात्र जिनकी स्कॉलरशिप फॉर्म में कुछ इस प्रकार से जानकारी शो हो रही है तो इस स्थिति में हम छात्रों को सलाह देते हैं सबसे पहले आप अपने अकाउंट चेक करिएगा ! कि आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो इस संबंध में आप अपने बैंक से बात करिएगा इस संबंध में आपको किसी भी प्रकार की कोई भी फॉर्म लखनऊ विश्वविद्यालय या संबंध कॉलेज में नहीं जमा करना है

Problem No:7

Solution:

ऐसे छात्र जिनके स्कॉलरशिप फॉर्म में कुछ इस प्रकार से समस्याएं देख रही हैं जैसे Rejected By Bank और UID NEVER ENABLE FOR DBT लिखा है तो इस स्थिति में छात्रों को सबसे पहले अपने बैंक जाना होगा और बैंक में अपने आधार कार्ड और पासबुक के साथ जाना होगा पासबुक बैंक को दिखाना होगा और बताना होगा कि हमारे खाते में आप केवाईसी अपडेट कर दीजिए इस स्थिति में छात्र को एक बैंक से Kyc Form लेना होगा! KYC FORM लेते ही छात्र को भरना होगा भरने के बाद फिर बैंक में ही जमा करना होग!

तत्पश्चात इंतजार करना होगा बाद में उनके स्टेटस पर कुछ इस प्रकार से सो होने लगेगा!

DWO VERIFIED & RECOMMENDED BY DSO

Problem No:8

Solution:

ऐसे छात्रों को हम रिक्वेस्ट करते हैं कि आपका जो 75 परसेंट अटेंडेंस नहीं था जिसकी वजह से आपके इंस्टिट्यूट ने आपको फॉर्म रिजेक्ट कर दिया है इस स्थिति में अब आपका स्कॉलरशिप नहीं आएगा!

problem No 9:

Solution:

अगर छात्र की छात्रवृत्ति में केवल pending At district Scholarship Committee लिखा है ऐसे छात्रों को कुछ भी नहीं करना है समाज कल्याण द्वारा आगामी 21 फरवरी के बाद अब अपने आप से वेरीफाई कर दिया जाएगा यह स्वता प्रक्रिया है जो समाज कल्याण द्वारा वेरीफाई किया जाता है

स्कॉलरशिप फॉर्म में यदि यह समस्याएं आई हुई हैं इस स्थिति में आपको सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय / कॉलेज में पढ़ रहे हो आप वहां पर आपको एप्लीकेशन जमा करना है एप्लीकेशन कैसे लिखना किस तरीके से लिखना है वह मैं बताने जा रहा हूं आपको!

यदि छात्र के फाइनल स्टेटस में किसी भी प्रकार की समस्याएं दिख रही हैं तो उसे अपना स्टेटस चेक करके दोबारा से लखनऊ विश्वविद्यालय में जमा करना होगा

Problem No: 10

Solution :

इस स्थिति में आपको सबसे पहले नीचे दिए गए एप्लीकेशन को लिखना है!

एप्लीकेशन के बाद आपको इस करंट स्टेटस का प्रिंट आउट और डुप्लीकेट इनरोलमेंट नंबर के लिए आपको अपनी मार्कशीट दूसरे सेमेस्टर की और स्कॉलरशिप फॉर्म जमा की गई रिसीविंग या फॉर्म की प्रतिलिपि के साथ अटैच करके आपको लखनऊ विश्वविद्यालय या जिस कॉलेज में पढ़ रहे हो वहां पर आपको जमा करना होगा!

Application Formate:

सेवा में,
समाज कल्याण अधिकारी
लखनऊ

विषय:( स्टेटस में दिया हुआ विवरण लिखें)

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी(Name) लखनऊ विश्वविद्यालय/ कॉलेज का छात्र हूं महोदय मैंने 2021 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था!

महोदय मैंने आज अपने स्कॉलरशिप काम की स्थिति चेक की मुझे अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में कुछ इस प्रकार की त्रुटियां दिख रही है(issue Given In final Status). अतः महोदय आपसे निवेदन है कि कृपया इस त्रुटि को सही करने में मेरी मदद करें मैं आपका सदा आभारी रहूंगा!

आपका आज्ञाकारी छात्र
Name
Sch Registration No
Mob No

एप्लीकेशन के बाद आपको इस करंट स्टेटस का प्रिंट आउट और डुप्लीकेट इनरोलमेंट नंबर के लिए आपको अपनी मार्कशीट दूसरे सेमेस्टर की और स्कॉलरशिप फॉर्म जमा की गई रिसीविंग या फॉर्म की प्रतिलिपि के साथ अटैच करके आपको लखनऊ विश्वविद्यालय या जिस कॉलेज में पढ़ रहे हो वहां पर आपको जमा करना होगा!

Problem 11:

Solution:

इस स्थिति में आपको सबसे पहले नीचे दिए गए एप्लीकेशन को लिखना है!

एप्लीकेशन के बाद आपको इस करंट स्टेटस का प्रिंट आउट और Class 10TH/12th Marksheet की और स्कॉलरशिप फॉर्म जमा की गई रिसीविंग या फॉर्म की प्रतिलिपि के साथ अटैच करके आपको लखनऊ विश्वविद्यालय या जिस कॉलेज में पढ़ रहे हो वहां पर आपको जमा करना होगा!

Application Formate:

सेवा में,
समाज कल्याण अधिकारी
लखनऊ

विषय:( स्टेटस में दिया हुआ विवरण लिखें)

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी(Name) लखनऊ विश्वविद्यालय/ कॉलेज का छात्र हूं महोदय मैंने 2021 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था!

महोदय मैंने आज अपने स्कॉलरशिप काम की स्थिति चेक की मुझे अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में कुछ इस प्रकार की त्रुटियां दिख रही है(issue Given In final Status). अतः महोदय आपसे निवेदन है कि कृपया इस त्रुटि को सही करने में मेरी मदद करें मैं आपका सदा आभारी रहूंगा!

आपका आज्ञाकारी छात्र
Name
Sch Registration No
Mob No

Problem 12:

Solution:

Solution:

इस स्थिति में आपको सबसे पहले नीचे दिए गए एप्लीकेशन को लिखना है!

एप्लीकेशन के बाद आपको इस करंट स्टेटस का प्रिंट आउट और Class 10TH/12th Marksheet & Marksheet 2nd Sem की और स्कॉलरशिप फॉर्म जमा की गई रिसीविंग या फॉर्म की प्रतिलिपि के साथ अटैच करके आपको लखनऊ विश्वविद्यालय या जिस कॉलेज में पढ़ रहे हो वहां पर आपको जमा करना होगा!

Application Formate:

सेवा में,
समाज कल्याण अधिकारी
लखनऊ

विषय:( स्टेटस में दिया हुआ विवरण लिखें)

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी(Name) लखनऊ विश्वविद्यालय/ कॉलेज का छात्र हूं महोदय मैंने 2021 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था!

महोदय मैंने आज अपने स्कॉलरशिप काम की स्थिति चेक की मुझे अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में कुछ इस प्रकार की त्रुटियां दिख रही है(issue Given In final Status). अतः महोदय आपसे निवेदन है कि कृपया इस त्रुटि को सही करने में मेरी मदद करें मैं आपका सदा आभारी रहूंगा!

आपका आज्ञाकारी छात्र
Name
Sch Registration No
Mob No

Problem 13:

इस स्थिति में आपको सबसे पहले नीचे दिए गए एप्लीकेशन को लिखना है!

एप्लीकेशन के बाद आपको इस करंट स्टेटस का प्रिंट आउट और Class 10TH/12th Marksheet & Marksheet 2nd Sem + CAST CERTIFICATE+Income Certificate( Both Of Your BROTHERS) की और स्कॉलरशिप फॉर्म जमा की गई रिसीविंग या फॉर्म की प्रतिलिपि के साथ अटैच करके आपको लखनऊ विश्वविद्यालय या जिस कॉलेज में पढ़ रहे हो वहां पर आपको जमा करना होगा!

Application Formate:

सेवा में,
समाज कल्याण अधिकारी
लखनऊ

विषय:( स्टेटस में दिया हुआ विवरण लिखें)

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी(Name) लखनऊ विश्वविद्यालय/ कॉलेज का छात्र हूं महोदय मैंने 2021 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था!

महोदय मैंने आज अपने स्कॉलरशिप काम की स्थिति चेक की मुझे अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में कुछ इस प्रकार की त्रुटियां दिख रही है(issue Given In final Status). अतः महोदय आपसे निवेदन है कि कृपया इस त्रुटि को सही करने में मेरी मदद करें मैं आपका सदा आभारी रहूंगा!

आपका आज्ञाकारी छात्र
Name
Sch Registration No
Mob No

Problem No 14:

इस स्थिति में आपको सबसे पहले नीचे दिए गए एप्लीकेशन को लिखना है!

ऐसी स्कॉलरशिप फॉर्म में समस्या तभी आती है जब आप एक इनकम सर्टिफिकेट से दो भाई या दो बहन स्कॉलरशिप फॉर्म भरे हैं!

इस संबंध में सबसे पहले आपको अपने भाई का स्टेटस और अपना स्टेटस दोनों लोगों का स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने की रिसीविंग उसके बाद से आपको एप्लीकेशन लिखना है एप्लीकेशन लिखने के बाद से आपको जमा करना है!

एप्लीकेशन के बाद आपको इस करंट स्टेटस का प्रिंट आउट और Class 10TH/12th Marksheet की और स्कॉलरशिप फॉर्म जमा की गई रिसीविंग या फॉर्म की प्रतिलिपि के साथ अटैच करके आपको लखनऊ विश्वविद्यालय या जिस कॉलेज में पढ़ रहे हो वहां पर आपको जमा करना होगा!

Application Formate:

सेवा में,
समाज कल्याण अधिकारी
लखनऊ

विषय:( स्टेटस में दिया हुआ विवरण लिखें)

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी(Name) लखनऊ विश्वविद्यालय/ कॉलेज का छात्र हूं महोदय मैंने 2021 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था!

महोदय मैंने आज अपने स्कॉलरशिप काम की स्थिति चेक की मुझे अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में कुछ इस प्रकार की त्रुटियां दिख रही है(issue Given In final Status). अतः महोदय आपसे निवेदन है कि कृपया इस त्रुटि को सही करने में मेरी मदद करें मैं आपका सदा आभारी रहूंगा!

आपका आज्ञाकारी छात्र
Name
Sch Registration No
Mob No

Firstly, students should note that the Uttar Pradesh (UP) Scholarship is only for those whose family income is equal to or less than Rs. 2,50,000.

Another question that might arise is how much scholarship money is provided by the government. As far as the scholarship amount is concerned, the government has decided that the entire fees submitted by the student in the university or school, along with the scholarship money which ranges from 3,000 to 2,500 rupees, will be provided. (Semester Fees + Scholarship)

The third question that might arise is whether a certain percentage of marks is needed for the scholarship. For students belonging to the OBC caste, you should have scored more than 60 percent in the previous year, although this isn’t strictly necessary. Scholarships are first given to students with higher percentages, but a minimum of 50 percent is also accepted. For the general category, there is no fixed percentage criterion by the government; if the student has passed the exam, they will definitely receive the scholarship. The same applies for the SC caste; no percentage criteria are applied.

As for the documents needed to fill out the scholarship form:

  • Aadhar Card
  • A passport-sized photo
  • Caste certificate
  • Income certificate
  • Fee receipt
  • Roll number
  • Bank account details
  • Qualification mark sheet

Note: Students should ensure that their Aadhar number is linked to their mobile number and also to their bank account because any transaction on the scholarship website is done through PFMS.

To apply for the scholarship, first, you have to visit the website created by the Uttar Pradesh government for this purpose. You can also apply through the link given below. However, the application process Coming Soon .

we will guide you on how to fill out the scholarship form.

यूपी स्कॉलरशिप आवेदन करने से पहले कौन-कौन से प्रमाण पत्र जरूरी है|

दोस्तों आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि आखिर हम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करते हैं और उसके लिए क्या -क्या प्रमाण पत्र आपके पास होना जरूरी होते हैं|

सबसे पहले छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होता है कि यूपी स्कॉलरशिप सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए है जिनके परिवार की इनकम Rs@ 250000 से कम हो या बराबर हो|

दूसरा सवाल आपके मन में उठता होगा कि आखिर स्कॉलरशिप मैं कितना छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाती है|

जहां तक बात करें छात्रवृत्ति की सरकार द्वारा यह निर्धारित की गई है कि छात्र के द्वारा जो भी शुल्क( Fees) विश्वविद्यालय स्कूल में जमा किया जाता है उनका पूरा फीस और सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप राशि जो की 3000 से लेकर 2500 रुपए तक होते हैं|

(Semester Fees+Scholarship)

तीसरा सवाल आपके मन में उठता होगा कि आखिरी स्कॉलरशिप आने के लिए क्या कोई परसेंटेज की जरूरत होती है|

जैसे कि बता दूं यदि आप OBC CAST से हैं तो आपको अपने पिछले साल 60 परसेंट से ज्यादा नंबर होने चाहिए यह भी जरूरी नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा जिसके ज्यादा परसेंटेज होते हैं उसको स्कॉलरशिप पहले दी जाती है यह सरकार द्वारा न्यूनतम 50 परसेंट पाने वाले छात्रों को भी स्कॉलरशिप दी जाती है|

वहीं जहां सामान्य वर्ग की बात करें तो सरकार द्वारा छात्रवृत्ति तो उनके लिए कोई भी परसेंटेज की सीमा सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है यदि छात्र परीक्षा में पास है तो उसको स्कॉलरशिप जरूर मिलेगी|

वहीं जहां SC Cast की बात करूं तो यहां भी कोई भी परसेंटेज क्राइटेरिया लागू नहीं होता है यदि छात्र पिछले साल की परीक्षा में पास है तो उसे स्कॉलरशिप मिलेंगे|

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्र के पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने जरूरी होते हैं|

■आधार कार्ड
■एक पासपोर्ट फोटो
■जाति प्रमाण पत्र
■आय प्रमाण पत्र
■फीस रसीद
■रोल नंम्बर
■बैंक खाता
■क्वालिफिकिशन मार्कशीट

Note: छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि छात्र का जो आधार नंबर हो अब वह उसके मोबाइल नंबर से लिंक हो और छात्र का जो आधार हो वह उसके बैंक खाते से भी लिंक होना चाहिए क्योंकि स्कॉलरशिप के वेबसाइट पर जो भी ट्रांजैक्शन किया जाता है वह PFMS के माध्यम से किया जाता है|

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करते हैं|

सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए एक वेबसाइट बनाया गया है जिस पर छात्र जा के अपने आवेदन कर सकते हैं| आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं|

Link: https://scholarship.up.gov.in/