आज से शुरू होंगी एलएलबी और बीबीए की परीक्षाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार से एलएलबी ऑनर्स, एलएलबी त्रिवर्षीय और बीबीए, बीबीए (आईबी), बीएमएस विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों समेत कुल 19 केन्द्र बनाए गए हैं।

सोमवार तक परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका था लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र थे, जिनकी अभी तक परीक्षा फीस जमा नहीं हुई थी। ऐसे छात्र-छात्राओं को मंगलवार तक ऑनलाइन फीस जमा करने का मौका दिया गया था। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि जो छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे सिर्फ उनके ही प्रवेश पत्र वेबसाइट पर देर से अपडेट हुए। छात्र-छात्राओं को असुविधा न हो इसलिए परीक्षा फार्म भरते ही प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जा रहे थे। एलएलबी और बीबीए की परीक्षा में 12322 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 एवं दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत भी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

Similar Posts