उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने प्रवेश परीक्षा और अंतिम वर्ष की परीक्षा पर दिए कई आदेश|

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त तक सभी विश्वविद्यालय परीक्षाएं खत्म करा ली जाएं|

उसके बाद से अगस्त के अंतिम सप्ताह में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया जाए जिससे छात्र को किसी भी कॉलेज प्रवेश ले सकें|

विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से कराया जाएगा|

अगस्त के अंतिम माह में सभी सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी करने पर भी विचार किया जाए| ताकि विश्वविद्यालय सितंबर माह से नए सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ कर सकें|

उपमुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया काउंसलिंग की जो भी प्रक्रिया होंगी वह पूर्णता ऑनलाइन कराने पर विचार करें सभी विश्वविद्यालय|

सितंबर माह के पहले सप्ताह से विश्वविद्यालय में नए छात्रों का प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए|

विश्वविद्यालय विचार करें कि जो मौखिक परीक्षाएं हैं वह ऑनलाइन माध्यम से कराए जा सकें|

इस बात का भी ध्यान रखें की अंतिम वर्ष की जो परीक्षाएं हो वह डेढ़ घंटो से ज्यादा ज्यादा समय का पेपर ना हो|

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन विश्वविद्यालय द्वारा ना किया जाए|

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी जाए जो निम्न है|

राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण के साथ वर्चुअल बैठक में परीक्षा,प्रवेश,नए सत्र का प्रारंभ,रिजल्ट को शीघ्र निकालने,कोरोना महामारी को देखते हुए बायोटेक्नोलॉजी,बायोकेमिस्ट्री, फॉर्मेसी,व नर्सिंग के नए कोर्स शुरू करने के संबंध में निर्णय लिए गए ।

Similar Posts