LU: The Odd Semester exam will take place in January 2023

लविवि : विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी में! कॉलेजों के साथ बैठक में कुलपति ने दिए निर्देशलविवि प्रशासन विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी में शुरू करने की तैयारी में है।

कुलपति ने संबद्ध कॉलेजों को समय से कोर्स पूरा कराने, परीक्षा की तैयारी शुरू करने व परीक्षा में बेहतरी के लिए सुझाव देने को भी कहा है।सीतापुर और लखीमपुर जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ मंगलवार को हुई बैठक में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि नए जुड़े चार जिलों सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई व रायबेरली के कॉलेजों के साथ विश्वविद्यालय को संबद्धता को एक साल हो गया है। ऐसे में परीक्षाओं को लेकर अगर कॉलेजों को कोई दिक्कत या सुझाव हैं तो वह उसे साझा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कॉलेज व्यवस्थाएं चेक कर लें और जहां सीसीटीवी चालू स्थिति में नहीं हैं, उसे ठीक करवा लिया जाए।

प्रो. राय ने संबद्ध कॉलेजों को नैक व एनआईआरएफ के लिए आवश्यक रूप से आवेदन करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो कॉलेज इसके लिए आगे आएंगे, विश्वविद्यालय प्रशासन उनको पूरा सहयोग करेगा।

प्रो. राय ने 25 नवंबर को लखनऊ। लविवि के म विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस में शामिल होने और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी संयुक्त रूप से करने को कहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के लिए वोकेशनल और को-करिकुलर कोर्स निर्धारित किए हैं, उन्हें अपने यहां के अनुसार चुनकर उसकी पढ़ाई करवाएं।

Similar Posts