छात्र जीवन याद आया, कैंटीन में पानी वाली चाय
पॉलिटिक्स के चक्कर में न पड़ें छात्र : आरिफ
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ज्ञान हासिल करने की कोशिश करो। पॉलिटिक्स के ग्लैमर के चक्कर में ना पड़ो, अगर आपके पास प्रतिभा, ज्ञान और जानकारी है, ऐसे व्यक्ति को आज के युग में कोई अनदेखा नहीं कर सकता। आज के इनफॉर्मेशन एज में ज्ञान ही असली शक्ति है।
‘छात्र जीवन में एलयू और उसकी कैंटीन की भी अहमियत’
छात्र जीवन याद आया, कैंटीन में पानी वाली चाय…
एलयू के पूर्व छात्रनेता उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पुस्तक की चर्चा करते हुए अपने छात्र जीवन के किस्से सुनाए। उन्होंने कहा कि उस समय ऐसी ही गर्मी में इस विश्वविद्यालय में एक विभाग से दूसरे तक दिन भर में हम 25 किलोमीटर चल लेते थे। अक्सर मेस में खाने के लिए जेब में पैसे नहीं होते थे। डर के मारे हीटर चला नहीं सकते थे। एक आंटी की कैंटीन थी जहां चाय उधारी पर होती और समोसे के पैसे नकद देने पड़ते थे। जितनी बार चूल्हे पर चाय चढ़ती उसमें पानी बढ़ता रहता। तब हम उसी चाय को पीकर खुश हो जाते। कैंटीन के वेटर जमशेद हुआ करते जो छात्रों के दुर्व्यवहार के बावजूद भी मुस्कुराते रहते थे। उप मुख्यमंत्री
ने पुस्तक में दिए छात्र जीवन के अंश का उल्लेख करते हुए उसकी प्रशंसा की। दिनेश शर्मा ने अनिल सिंह की पुस्तक की प्रशंसा की
कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने लेखक अनिल सिंह की पुस्तक ‘मेरी अशेष यात्रा’ की प्रशंसा की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभागार में बैठे पूर्व छात्रों से लखनऊ विश्वविद्यालय को सहयोग करने की मंच से अपील की। वहीं कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार और लेखक के विक्रम राव ने पुस्तक के बारे में जानकारी दी।