पीजी में दाखिला चाहिए तो आज जमा करें फीस

एलयू

-सेकंड एलॉटमेंट के लिए फीस जमा करने का समय एक दिन के लिए बढ़ाया गया

-लखनऊ विश्वविद्यालय में कई पीजी विषयों में फीस जमा करने का आज आखिरी दिन

-बीपीएड, एमपीएड, एमबीए के लिए तीन दिन का समय दिया गया

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए दाखिलों की दौड़ अब अंतिम चरण में है। कई विषयों में दाखिले के बाद बची हुई सीटों के लिए सेकंड एलॉटमेंट जारी किया गया था, जिनके लिए फीस जमा करने का मौका पहले रविवार तक ही था लेकिन अब इसे बढ़ाकर सोमवार तक कर दिया गया है।

बता दें कि लगभग 30 पीजी पाठ्यक्रमों में पहले राउंड के सीट एलॉटमेंट के बाद बची हुई सीटों के लिए एलॉटमेंट व अपग्रेडेशन 29 अक्टूबर से अभ्यर्थियों के लॉगइन पर उपलब्ध करा दिया गया है। इनमें जिन अभ्यर्थियों को सीट एलॉट हुई थी, उन्हें पहले रविवार तक फीस जमा करनी थी लेकिन अब उनके पास सोमवार तक का मौका है। इसके अलावा एमए मैथ्स, एमएससी मैथ्स, फोरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी एंड फूड प्रोसेसिंग, एमजेएमसी, एमए स्टैटिक्स, एमएससी स्टैटिक्स विषयों में सीट एलॉटमेंट 27 अक्टूबर को जारी किया गया था। इनमें पहली कटऑफ भी रविवार को जारी कर दी गई है। इनमें दाखिले के लिए भी अभ्यर्थियों को सोमवार को फीस जमा करनी होगी।

Source:Live Hindustan

Similar Posts