यूपी बीएड की फीस वापसी प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू!

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 में शामिल होने के बाद भी सीट न पाने वाले करीब 37 हजार कैडीडेट्स के लिए राहत भरी खबर है. काउंसिलिंग कराने के बाद भी जिन केंडीडेट्स को सीटें नहीं आवंटित हुई थी, जल्द ही उनकी फीस वापस खाते में भेज दी जाएगी लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एक फरवरी से फीस भेजने की तैयारी की है.

एक फरवरी से शुरू होगी प्रक्रिया

एलयू ने संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की पी. एडमिशन के लिए दो महीने तीन दिन तक चली काउंसिलिंग की प्रक्रिया 20 नवंबर को समाप्त हुई थी. स्टेट कोआर्डनेटर प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश भर के करीब पांच हजार केंडीडेट्स ऐसे हैं, जिन्होंने सीधी काउंसिलिंग में प्रतिभाग कर 51,250 रुपए फीस जमा कर दी थी, लेकिन कोई सीट आवंटित नहीं हो पाई इसके अलावा करीब 32 हजार कैंडीडेट्स ऐसे भी है, जिन्होंने पहली और फूल काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए पांच हजार रुपए एडवांस में जमा किए थे, इन्हें भी सोट नहीं मिल पाई इन सभी की फीस वापसी की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू करने की तैयारी है. कैडीडेट्स की सूची तैयार कर ली गई है.

source: inext live

Similar Posts